बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट और जन धन खाता क्या एक ही चीज हैं? इस तरह के सवाल अकसर लोग पूछते हैं क्योंकि बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट में भी न्यूनतम जमा की सीमा नहीं है, जैसे की जन धन योजना के खाते में नहीं है। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स भी दोनों खातों के मिलते-जुलते हैं। ऐसे में अकसर बैंक खाताधारकों के बीच यह भ्रम बना रहता है कि क्या दोनों समान हैं या अलग हैं। दरअसल ये दोनों ही बैंक खाते लगभग एक सी सुविधा जरूर दे रहे हैं, लेकिन दोनों में अंतर है। आइए जानते हैं, कैसे बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट जन धन खातों से अलग हैं…

बेसिक सेविंग्स अकाउंट का क्या अर्थ: दरअसल प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले खाते भी बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट ही है, लेकिन इनमें कुछ सुविधाएं अतिरिक्त होती हैं। दोनों खातों में फर्क सिर्फ इतना है कि जन धन खाते स्कीम के तहत खुलते हैं, जबकि बेसिक सेविंग्स अकाउंट सामान्य तौर पर खुलते हैं। बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं लगता है। मिनिमम बैलेंस न बनाए रखने पर कोई फाइन भी नहीं लगता। इन खातों में आपको कैश जमा करने, महीने में कितनी भी रकम जमा करने की छूट जैसी सुविधा हासिल है। इसके अलावा महीने में 4 बार खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं, जिसमें एटीएम से निकासी को भी शामिल किया गया है। इन खातों के लिए चेक बुक भी जारी की जाती है।

जन धन खाते में मिलती हैं ये सुविधाएं: अब जन धन खाते की बात करें तो इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से 30,000 रुपये का जीवन बीमा भी मिलता है। यही नहीं 2 लाख रुपये का ऐक्सिडेंटल डेथ कवर इंश्योरेंस भी मिलता है। इसके अलावा जन धन खाते में 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी मिलती है, जो बेसिक सेविंग्स अकाउंट के लिए नहीं है।

जन धन खाते में तब्दील हो सकता है बेसिक सेविंग्स अकाउंट: अब अहम सवाल यह है कि क्या आपका बेसिक सेविंग्स अकाउंट जन धन योजना के खाते में तब्दील हो सकता है। जन धन योजना की वेबसाइट के मुताबिक ऐसा हो सकता है। इसके लिए खाताधारक को अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स के साथ बैंक शाखा पर संपर्क करना होगा। ग्राहक को ऐप्लिकेशन लिखकर देनी होगी कि उसके खाते को जन धन स्कीम में ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा पहचान और पते के दस्तावेज एक बार फिर से सौंपने होंगे।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?