देश के गरीब तबके के लोगों को भी बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई जन धन योजना के तहत अब तक 38.12 करोड़ खाते खुल चुके हैं। हाल ही में सरकार की ओर से लॉकडाउन से प्रभावित गरीब परिवारों की महिलाओं के करीब 19.6 करोड़ खातों में 500 रुपये की राशि भेजी है। अप्रैल के अलावा मई और जून के महीने में भी महिलाओं के खाते में सरकार की ओर से यह रकम ट्रांसफर की जानी है। सरकारी योजनाओं की राशि के लिए जन धन खाते बेहद अहम हैं क्योंकि सब्सिडी के लिए सरकार इन्हें ही प्राथमिकता देती है। यदि आप भी इस स्कीम के तहत खुलवाना चाहते हैं तो बिना बैंक जाए भी यह काम हो सकता है, जानें कैसे…

फॉर्म भरें और बैंक मित्र से संपर्क करें: जन धन अकाउंट खुलवाने के लिए आप बैंक जाने की बजाय बैंक मित्र से भी संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा उन इलाकों के लिए दी गई है, जहां बैंकिंग सेवाओं का अभाव है। आप किसी भी बैंक की वेबसाइट से जन धन योजना के खाते को खुलवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म को भरना होगा और अपने पहचान एवं पते के प्रमाण के दस्तावेज संलग्न करने होंगे। फिर यह फॉर्म और दस्वावेज लेकर आप बैंक मित्र के जरिए खाता खुलवा सकते हैं। बैंक मित्र के जरिए ही दस्तावेजों और पात्रता के वेरिफिकेशन के बाद खाता खुल सकता है। यही नहीं बैंक मित्र के जरिए आप पैसे की निकासी भी कर सकते हैं और राशि जमा भी की जा सकती है। यही नहीं बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट निकलवाने से लेकर अपनी पेमेंट की स्लिप भी हासिल कर सकते हैं।

क्या होते हैं बैंक मित्र: बैंकों की ओर से ऐसे इलाकों में बैंकिंग सेवाएं देने के लिए लोगों की नियुक्ति की जाती है, जहां अब तक कोई सुविधा नहीं है। ऐसे लोगों को बैंक मित्र कहा जाता है। बैंक मित्र के तौर पर रिटायर्ड कर्मचारियों, रिटायर्ड अध्यापकों, सरकारी कर्मचारियों, पूर्व रक्षा कर्मियों और अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के एजेंटों को प्राथमिकता दी जाती है। ये बैंक मित्र जन धन खाते को खोलने में लोगों की मदद करते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड करने के साथ ही आप बैंक मित्र से भी जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए फॉर्म हासिल कर सकते हैं।

जन धन खातों में मिलती हैं ये सुविधाएं: जन धन योजना के लाभार्थियों को अब खाते से 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जन धन योजना के अकाउंट होल्डर्स को दुर्घटना बीमा एवं जीवन बीमा की सुविधा भी मिलती है। यदि आपके पास पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो फिर अलग से अकाउंट खुलवाए बिना ही आप उसे जन धन स्कीम के तहत ट्रांसफर कर सकते हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?