Omar Abdullah Net Worth: उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला, पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उमर के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, प्रकाश करात, कनिमोई, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल हुए। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज बुधवार की सुबह 11.30 बजे हुआ। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में हुआ। आपको बताते हैं जम्मू-कश्मीर के नए सीएम उमर अब्दुल्ला की नेट वर्थ, धन-दौलत और प्रॉपर्टीज से जुड़ी हर डिटेल…

Omar Abdullah Net Worth

उमर अब्दुल्ला का नाता जाने-माने अब्दुल्ला परिवार से है। कश्मीर की सियासत में अब्दुल्ला परिवार की खास पैठ रही है। इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला ने 2009 से 2015 के दौरान राज्य में सीएम पद की कमान संभाली है। इंग्लैंड में जन्मे उमर अब्दुल्ला ने अपनी राजनीतिक पारी बहुत कम उम्र में शुरू कर दी थी। और 28 साल की उम्र में वह सांसद बन गए।

BPL Ration Card 2024: घर बैठे फ्री बनवा सकते हैं राशन कार्ड, बेहद आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अब्दुल्ला के पास कोई घर, कार या बिजनेस नहीं है। उन्होंने एफिडेविट में कुल 54.45 लाख रुपये की नेट वर्थ बताई है। उनके पास कुल 95000 रुपये कैश होने की जानकारी दी गई थी।

जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम उमर अब्दुल्ला की सबसे ज्यादा दौलत (23.50 लाख रुपये) HDFC bank, SBI Delhi, HDFC Srinagar और J&K Bank में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर जमा हैं। इसके अलावा उनके पास 30 लाख रुपये की वैल्यू वाली ज्वेलरी भी है।

Diwali Special Train List 2024: दिवाली-छठ स्पशेल ट्रेनों का टाइम, रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल करें चेक

उमर अब्दुल्ला द्वारा दी गई जानकार के मुताबिक, उनकी इनकम का प्राइमरी सोर्स पूर्व एमएलए और एमपी होने के नाते उन्हें मिलने वाली पेंशन है। उन्हें अब तक 7.92 लाख रुपये विधायक जबकि 19.39 लाख रुपये सांसद के तौर पर पेंशन मिल रही थी।

उमर अब्दुल्ला के निजी जीवन की बात करें तो उनका विवाह पायल नाथ से साल 1994 में हुआ था। पायल नाथ रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर पायल नाथ की बेटी हैं। उमर और पायल के दो बेटे ज़हीर और ज़मीर हैं।