ITR Filing AY 2025-26: क्या आपने Assessment Year (AY) 2025–26 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया? आकलन वर्ष (AY) 2025-26 के लिए, आयकर विभाग ने करदाताओं को अपने ऑफिशियल मोबाइल ऐप यानी ‘AIS for Taxpayer’ ऐप और ‘Income Tax Department’ ऐप के जरिए अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने में सक्षम बनाकर अनुपालन को और सरल बना दिया है।
आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ये ऐप्स ऐंड्रॉयड व iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। इन ऐप्स को टैक्स फाइलिंग को और ज्यादा आसान बनाने के इरादे से डिजाइन किया गया है। खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों, पेंशनभोगियों और थोड़ी इनकम वाले छोटे टैक्सपेयर्स को ध्यान में रखकर इस ऐप को डिवेलप किया गया है।
ITR Refund 2025: रिटर्न फाइल कर चुके हैं? अब रिफंड का इंतजार, जानें कितना लग सकता है समय
लॉगिन और एक्सेस: टैक्सपेयर अपने PAN, आधार या रजिस्टर्ड यूज़र आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं। मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, जिसमें आधार OTP भी शामिल है, सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
प्री-फिल्ड डेटा की समीक्षा: ऐप में Annual Information Statement (AIS) और Taxpayer Information Summary (TIS) तक पहुंच मिलती है। इन स्टेटमेंट्स में नियोक्ता, बैंक, म्यूचुअल फंड और अन्य रिपोर्टिंग संस्थानों से जुटाया गया डेटा पहले से भरा होता है, जिससे मैनुअल एंट्री की आवश्यकता कम हो जाती है।
सही ITR फॉर्म चुनें: आय के स्रोत जैसे वेतन, पेंशन, कैपिटल गेन या अन्य आय के आधार पर ऐप टैक्सपेयर को संबंधित ITR फॉर्म चुनने के लिए गाइड करता है।
ई-वेरिफिकेशन और सबमिशन: रिटर्न भरने के बाद टैक्सपेयर इसे सीधे आधार OTP, नेट बैंकिंग या डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (जहां अनिवार्य हो) के जरिए ई-वेरिफाई कर सकते हैं। सबमिशन तुरंत पूरा हो जाता है और एक Acknowledgement जेनरेट होता है।
शर्मा ने कहा कि यह मोबाइल-आधारित फाइलिंग सिस्टम डेस्कटॉप या बिचौलियों पर निर्भरता को कम करता है और खासकर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो अपना ITR जल्दी और सुरक्षित तरीके से भरना चाहते हैं। दिनकर शर्मा ने यह भी बताया कि कई अन्य टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म भी टैक्सपेयर्स को ITR भरने में मदद कर रहे हैं। जानें कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में…
ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता
दिनकर शर्मा ने बताया कि सरकार के ऑफिशियल ऐप्स के अलावा, कई प्राइवेट ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म और फिनटेक-ड्रिवन सॉल्यूशंस भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ये प्लेटफ़ॉर्म सेल्फ-सर्विस के साथ-साथ एक्सपर्ट-असिस्टेड फाइलिंग की सुविधा देते हैं। उन्होंने कहा, “इन प्लेटफ़ॉर्म्स को आयकर विभाग द्वारा इंटरमीडियरी (मध्यस्थ) के रूप में मान्यता मिली हुई है और ये वेतनभोगी व्यक्तियों से लेकर फ्रीलांसर, बिज़नेस ओनर्स और कैपिटल मार्केट निवेशकों तक, विभिन्न प्रकार के टैक्सपेयर्स की ज़रूरतें पूरी करते हैं।”
ClearTax (Clear.in): अपने आसान इंटरफेस और Form 16 अपलोड इंटीग्रेशन के लिए जाना जाता है। यह गाइडेड फाइलिंग के साथ पर्सनलाइज्ड टैक्स ऑप्टिमाइजेशन सलाह भी देता है।
TaxBuddy: इसमें असिस्टेड फाइलिंग सेवाएं, रियल-टाइम एक्सपर्ट इंटरैक्शन और कटौतियों व छूटों पर सलाह मिलती है, जो जटिल टैक्स प्रोफाइल वाले लोगों के लिए उपयोगी है।
MyITreturn: एक ऑथराइज्ड इंटरमीडियरी, जो रिटर्न की कई कैटेगरी सपोर्ट करता है और व्यक्तियों व व्यवसायों दोनों के लिए टैक्स अनुपालन को आसान बनाता है।