आज के समय में आधार लगभग सभी सरकारी और निजी काम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। सिम कार्ड लेने से लेकर पेंशन तक हर चीज के लिए आधार की जरूरत होती है। आजकल आधार के जरिए लोन भी मिल जाता है। कई फ्रॉड लोग दूसरे के आधार का इस्तेमाल करके फर्जी लोन ले रहे हैं। ऐसे में इससे बचाव जरूरी है। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके नाम पर किसी ने फर्जी लोन तो नहीं ले लिया है। इसे चेक करना काफी आसान हैं, आइए जानते हैं कैसे?
किसी ने आपके आधार पर लोन तो नहीं ले लिया है ऐसे करें चेक
सबसे पहला तरीका CIBIL रिपोर्ट चेक करना है। आप सिबिल या अन्य क्रेडिट ब्यूरो से आप अपना क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले http://www.cibil.com पर जाना होगा। यह पर आपको फ्री CIBIL रिपोर्ट के लिए साइन अप करना होगा। आपको आधार या PAN से लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप अपनी पूरी लोन हिस्ट्री देख पाएंगे। अगर इसमें ऐसा कोई लोन दिखे जो आपने नहीं लिया है, तो तुरंत आप इसकी शिकायत करें। साउथ दिल्ली बना करोड़पतियों की पसंद!
बिना Aadhaar OTP के कैसे हो सकता है फ्रॉड?
आम तौर पर आधार से जुड़ा ट्रांजैक्शन OTP, फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से होता है, लेकिन कई बार ठग लोग बायोमेट्रिक डाटा का गलत इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से लोन ले लेते हैं। कभी-कभी साइबर कैफे, दुकानों या लोकल सेंटर पर दिए गए फिंगरप्रिंट सेव हो जाते हैं, जिनसे फर्जी लोन प्रोसेस कर दिए जाते हैं।
अपने आधार डेटा की सुरक्षा कैसे करें?
किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए आपको आधार डेटा की सुरक्षा करना काफी जरूरी है। आधार डेटा की सुरक्षा के लिए आप UIDAI वेबसाइट पर जाकर Biometric Lock/Unlock ऑप्शन को ऑन करें। आप हर 6 महीने में आधार डाटा को अपडेट करें। आप अपने आधार की कॉपी कभी भी किसी अनजाने को न दें। आप सिर्फ Masked Aadhaar का ही इस्तेमाल करें। समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट और आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करते रहें। सिर्फ साढ़े 5 घंटे में तय करें दिल्ली से अमृतसर का सफर
फ्रॉड होने पर कहां करें शिकायत?
आपको अगर ऐसा लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आपको तुरंत शिकायत करना चाहिए। इसके लिए आप UIDAI हेल्पलाइन (1947) पर कॉल कर सकते हैं या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।