देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए सभी यात्री ट्रेनों को कैंसल रखने का फैसला लिया है। यदि आपने इस दौरान अपनी यात्रा का टिकट कराया था तो रेलवे ने आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। रेलवे ने 3 मई तक के टिकट बुक कराने वाले यात्रियों से कहा है कि ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वालों को अपनी ओर से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने कहा कि यात्रा की तारीख पर खुद ही टिकट कैंसल हो जाएगा और उसके अगले कुछ दिनों में टिकट की राशि रिफंड हो जाएगी। इसके अलावा अगली सूचना तक ट्रेनों में रिजर्वेशन को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर भी दी है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के होम पेज पर सबसे पहले टिकटों की बुकिंग के निलंबन की जानकारी ही मिलती है। वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक ‘COVID-19 के मद्देनजर और प्रचुर सावधानी के उपाय के रूप में, अगली सलाह तक सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग निलंबित कर दी गई है। भारतीय रेलवे द्वारा 3 मई 2020 तक रद्द की गई ट्रेनों के लिए, पूर्ण वापसी आईआरसीटीसी द्वारा स्वचालित रूप से प्रदान की जाएगी। उपयोगकर्ताओं को अपने ई-टिकट को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्ण किराया वापस उन उपयोगकर्ताओं के खातों में जमा किया जाएगा, जहाँ से भुगतान किया गया।’
IRCTC के मुताबिक अगली सूचना तक कोई भी टिकट नहीं कराया जा सकता। हालांकि इस दौरान पहले से कराए गए टिकटों को कैंसल जरूर कराया जा सकता है। रेलवे काउंटर से टिकटों की बुकिंग कराने वाले यात्री 31 जुलाई तक उसे कैंसल करा सकते हैं। यही नहीं रेलवे ने कहा कि यदि इस दौरान 3 मई की बाद की यात्रा का टिकट भी किसी ने कराया है और वह उसे कैंसल कराता है तो उस पर रेलवे की ओर से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद ही रेलवे ने भी 3 मई की मध्य रात्रि तक के लिए यात्री ट्रेनों के संचालन को स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 10,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 339 लोगों की मौत हो गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
