IRCTC Railway Special Trains List 2019: गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे ने 50 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। स्पेशल ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और लखनऊ के बीच चलाई जाएंगी। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच भी स्पेशल ट्रोनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्पेशल ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से लखनऊ के बीच 26 ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 01019 गुरुवार को मुंबई से सुबह 11.05 पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। यह सेवा 11 अप्रैल से शुरू होकर 4 जुलाई तक जारी रहेगी।
सुपरफास्ट स्पेशल (02108) नाम से चलने वाली रेलगाड़ी लखनऊ से प्रत्येक शुक्रवार शाम 3.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 4.45 पर मुंबई पहुंच जाएगी। लखनऊ से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से लेकर 5 जुलाई तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन दादर, कल्याण, भुसावल, इटार्सी,भोपाल, झांसी, ओरई और कानपुर में रुकेगी। लखनऊ से मुंबई की तरफ आने वाली स्पेशल ट्रेन भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। ट्रेन संख्या 01023 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात के 12.45 पर प्रत्येक शनिवार गोरखपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सेवा 13 अप्रैल से 29 जून के बीच तक जारी रहेगी। उधर, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रत्येक रविवार दोपहर 2 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन 11.55 पर मुंबई पहुचा देगी। यह ट्रेन सेवा 14 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक जारी रहेगी।
लोकमान्य टर्मिनल से गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन थाने, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खांडवा, इटार्सी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छेवकी जंक्शन, वाराणसी, औड़िहार,मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी और देवरिया सदर रुकते हुए गोरखपुर जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने मार्च 27 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी के बीच में भी एक ट्रेन चलाने का फैसला किया।