Maha Kumbh 2025 Special Train: महा कुम्भ मेला की शुरुआत से पहले भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) वेस्ट ज़ोन ने नई स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। खासतौर पर कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर इस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। स्पेशल भारत गौरव ट्रेन (special Bharat Gaurav train) को पुणे से प्रयागराज के बीच चलाया जाएगा। इस ट्रेन को महाकुम्भ ग्राम आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज (Mahakumbh Gram IRCTC Tent City at Prayagraj) पैकेज के तहत ऑपरेट किया जाएगा।
ट्रेन की सिर्विसेज 15 जनवरी से 23 फरवरी के बीच चालू रहेगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेन में बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस ऑफर किया जाएगा।
भारत गौरव ट्रेन का रूट और बोर्डिगं पॉइन्ट्स
14-कोच वाली इस ट्रेन को 750 यात्रियों को ले जाने के इरादे से डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के रास्ते अपना सफर पूरा करेगी। ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज में पुणे, लोनावाला, करजत, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड़, चालीसगांव, जलगांव और भुसावल शामिल हैं।
पैकेज डिटेल और सुविधाएं
आईआरसीटीसी वेस्ट ज़ोन के जनरल मैनेजक सुभाष नायर ने कहा कि प्रयागराज में रहने और टिकट उपलब्धता जैसी समस्याओं को दूर करने के इरादे से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है। और यह ट्रेन इसी पैकेज का एक हिस्सा है। इस ट्रेन में एक्सक्लूसिव ट्रैवल एक्सपीरियंस मिलेगा। ट्रेन में पेंट्री कार भी है जो 1000 यात्रियों के लिए खाना तैयार करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरु होने वाली यहअपनी तरह की पहली सर्विस है।
भारतीय रेलवे के इस पैकेज में प्रयागराज में रहने की व्यवस्था शामिल है। यात्रियों को IRCTC की टेंट सिटी में ठहराया जाएगा जिसमें हर तरह की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा सिक्यॉरिटी के लिहाज से ट्रेन के हर कोच में दो CCTV कैमरे, एक सिक्यॉरिटी गार्ड और यात्रियों की मदद के लिए एक एस्कॉर्ट सर्विस लगाई गई है।
भारत गौरव ट्रेन के टिकट दाम का ऐलान आईआरसीटीसी के पुणे डिवीजन के गुरुराज सोना ने किया।
इकोनॉमी क्लास (स्लीपर): 22,940 रुपये
स्टैंडर्ड क्लास (3AC): 32,440 रुपये
कम्फर्ट क्लास (2AC): 40,130 रुपये
महाकुम्भ के आध्यात्मिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा। इसके अलावा भजन और पूजा के लिए अलग से मंदिर की जगह भी बनाई गई है।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जी हां, भारतीय रेलवे जल्द देश की पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने के लिए तैयार है। पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच दौड़ेगी। सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को ऊधमपुर-श्रीनगर-बारमूला रेल लिंक (USBRL) पर चलाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर