अब भारतीय ट्रेनों में भी कर सकेंगे खरीदारी! रेलवे यात्रियों को विमान जैसी शॉपिंग का अनुभव दिलाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल नीत रेलवे एक ऐसी नई पहल के साथ आया है जिसमें लोग रोजमर्रा की चीजें ट्रेन में यात्रा के दौरान ही खरीद सकेंगे। रेलवे में यात्रियों को खरीदारी शुरू करने की योजना अगले साल जनवरी से शुरू होने का संभावना है। वेस्टर्न रेलवे का मुंबई डिविजन इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने जा रहा है जिसे बाद में ट्रेनों के अन्य नेटवर्क में विस्तारित किया जाएगा। हालांकि यात्रियों द्वारा मिले फीडबैक के बाद इसमें आगे काम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर नेशनल ट्रांसपोर्ट ने 16 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को चुना गया है। इसके लिए एचबीएन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड से पांच वर्ष का करार हुआ है। कुल करार 3.66 करोड़ रुपए का हुआ है, जिसके लिए भुगतान तीन महीने के अंतराल में किया जाएगा। करार के तहत भारतीय रेलवे ने एफएमसीजी उत्पादों को ट्रेन में बेचने की अनुमति प्रदान की है। इसमें ब्यूटी, घरेलू और रसोई के अलावा फिटनेस के अन्य सामान शामिल हैं।
करार की खास बात यह है कि इसमें सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू और नशे के अन्य उत्पादों को बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। करार की मानें तो हर ट्रेन में रोजमर्रा के सामान को बेचने के लिए दो कर्मचारियों के तैनात किया जाएगा जो एक खास ड्रेस पहने होंगे। उनके पास उत्पाद बेचने का लाइसेंस, आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड और शॉपिंग मशीन होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पहले इन ट्रेनों में लागू की जाएगी यह योजना–
पहला चरण:-
ट्रेन नंबर 12925/26 पश्चिम एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर जंक्शन।
ट्रेन नंबर 19027/28 बांद्रा जम्मू तावी विवेक एक्सप्रेसष
दूसरा चरण:-
ट्रेन नंबर 22921/22 अंत्योदय एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर जंक्शन।
ट्रेन नंबर 22913/14 BDTS PNBE एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से पटना जंक्शन।
तीसरा चरण:-
ट्रेन नंबर 22949/50 बांद्रा दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस।
ट्रेन नंबर 22917/18 हरिद्वार एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार।
चौथा चरण:-
ट्रेन नंबर 12009/10 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस।
ट्रेन नंबर 22915/16 BDTS HSR SF एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से हिसार।
पांचवां चरण:-
ट्रेन नंबर 12907/08 बांद्रा निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
ट्रेन नंबर 19061/62 BDTS RMR एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से रामनगर।
छठा चरण:-
ट्रेन नंबर 19021/22 BDTS LJN एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से लखनऊ जंक्शन।
ट्रेन नंबर 22933/34 BDTS JP एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से जयपुर।
सातवां चरण:-
ट्रेन नंबर 12909/10 बांद्रा निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस।
ट्रेन नंबर 22935/36 BDTS PIT एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से पालिताना।
आठवां चरण:-
ट्रेन नंबर 22931/32 BDTS JSM एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से जैसलमेर।
ट्रेन नंबर 22991/92 BDTS VRL एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से वेरावल