IRCTC Summer Special Train Ticket Booking, Cancellation Rules, Booking Facility: गमियों की छुट्टियों में लोग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं। अगर प्लानिंग कर ली है, लेकिन ट्रेन टिकट नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे तथा अन्य जोन में विशेष गाड़ियां चलाने का फैसला किया है।

इनमें कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, सहारनपुर से अम्बाला, आनंद विहार से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, लखनऊ से नंगल डैम, वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, वाराणसी से बठिण्डा, चंडीगढ़ से गोरखपुर, नई दिल्ली से बरौनी, जम्मू-तवी से उदयपुर सिटी, छपरा से आनंद विहार, इलाहाबाद से जम्मू-तवी, आगरा किला से रामनगर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से गोरखपुर, पुणे से गोरखपुर, उधना से छपरा, आगरा कैंट से जम्मू-तवी, जयपुर से दिल्ली छावनी, कोटा से हजरत निजामुद्दीन, बांद्रा से गोरखपुर, मुंबई सेंट्रल से गाजीपुर सिटी, मुंबई सेंट्रेल से लखनऊ जंक्शन, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला, छपरा से नई दिल्ली, वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, यशवंतपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गांधीधाम से भागलपुर, जम्मू-तवी से चेन्नई सेंट्रल के बीच स्पेशल गाड़ियां चलायी जाएगी।

भारतीय रेलवे पूरे देश में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर चलायी गई है। यदि लोग अपने घर जाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी गाड़ियां है और यदि कहीं घूमने जाना है, उसके लिहाज से भी विशेष गाड़ियां चलायी जा रही है। इन ट्रेनों में सीट बुक करने के लिए जल्द से जल्द आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं या फिर किसी टिकट काउंटर पर जाकर अपना सीट बुक करें।

रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए कई निर्देश भी जारी किए हैं। रेलवे ने यात्रियों को दलालों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए कहा कि वे रेल टिकट हमेशा टिकट काउंटर या अधिकृत ट्रेवल एजेंट से ही खरीदें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 या भारतीय रेल की वेबसाइट http://www.enquiryindianrail.gov.in पर संपर्क करें। भारतीय रेलवे का सुरक्षा हेल्पाइन नंबर 182 और रेलयात्री शिकायत हेल्पलाईन नंबर 138 है।