देशभर में पिछले सप्ताह से इंडिगो की उड़ानों में आई रुकावट के चलते कोहराम मचा हुआ है। इंडिगो एयलाइन की ऑपरेटर Interglobe Aviation का शेयर आज (8 दिसंबर 2025) कारोबारी सत्र में अब तक 7.5 फीसदी गिर गया है। जी हां, 2 दिसंबर से कंपनी के ऑपरेशन में आई बड़ी रुकावट और सरकारी जांच के बीच निवेशकों में डर का माहौल है।
बता दें कि दोपहर 2.20 तक इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 7.77 प्रतिशत गिरकर 4,953 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 1 दिसंबर को कंपनी के शेयर की कीमत 5,837 रुपये थी। यानी अब तक करीब 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट इंडिगो की ऑपरेटर कंपनी के शेयर में हो चुकी है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को संसद की परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति के सामने तलब किए जाने की खबरों ने बाजार में दबाव को और बढ़ा दिया है।
‘इंडिगो संकट के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला! यात्रियों से वसूला गया ज्यादा किराया लौटाएगी टाटा की कंपनी
गौर करने वाली बात है कि फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) नियमों के चलते इंडिगो की सर्विसेज में बाधा आई। इन नियमों को जनवरी 2024 में जारी किया गया था और सबसे पहले 1 जून 2024 को लागू किया जाना था। DGCA ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन्हें 1 नवंबर 2025 से आखिरकार लागू किया लेकिन इंडिगो इन नियमों के अनुपालन में नाकाम रही।
DGCA ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पिछले सप्ताह से इंडिगो की सर्विस पूरी तरह से गड़बड़ा गई। व्यवधान की गंभीरता को देखते हुए सरकार और DGCA ने एयरलाइन को नए क्रू रेस्ट और ड्यूटी नियमों में कुछ समय के लिए छूट दी थी। ताकि वह अपने ऑपरेशन और शेड्यूल को ठीक कर सके। लेकिन डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस रुकावट की जड़ तक पहुंचकर इंडिगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं।
कैसे हुई देश की सबसे सस्ती एयरलाइन इंडिगो की शुरुआत? कंपनी के पास 400 से ज्यादा है एयरक्राफ्ट
सुप्रीम कोर्ट ने किया त्वरित सुनवाई से इनकार
इंडिगो द्वारा सैकड़ों उड़ानें रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई ना करने की बात कही है। कोर्ट ने कहा कि हम एयरलाइन नहीं चला सकते। भारत सरकार ने पहले ही इस मामले का संज्ञान ले लिया है और समय पर कार्रवाई की है। इसके बाद मामले को बुधवार (10 दिसंबर 2025) के लिए लिस्ट कर दिया गया। बता दें कि इंडिगो की उड़ानों में लगातार सातवें दिन भी रुकावट जारी है। विमानन कंपनी ने सोमवार को दिल्ली- बेंगलुरु हवाई अड्डे से 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। पढ़ें पूरी खबर
