दुनियाभर में अरबपति कारोबारी अपनी लक्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। लोगों अपनी लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित होते हैं और कुछ लोग उनकी कॉपी करने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ अरबपति कारोबारी सादा जीवन जीने में ही विश्वास रखते हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं।
ऐसे ही कारोबारी है इंडिगो के प्रमोटर और सीईओ राहुल भाटिया, जिनका सादगी भरा एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में भाटिया किसी आम व्यक्ति की तरह प्लेन में बैठकर चाय में डुबोकर पारले जी खा रहे हैं। फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उनकी सादगी की काफी तारीफ कर रहे हैं।
इस फोटो को सोशल मीडिया पर वाईपी राजेश ने शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु से दिल्ली उडान में मेरे सह यात्री कोई और नहीं बल्कि इंडिगो के एमडी और प्रमोटर बिलेनियर राहुल भाटिया है जो चाय के साथ पारले-जी का आनंद उठा हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि उनकी यह सादगी दिखाती है कि आपको एक 57 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली सफल एयरलाइन बनाने के लिए रिचर्ड ब्रैंसन या विजय माल्या बनने की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल भाटिया को लेकर कमेंट भी किए और उनकी एवं परिवार की तारीफ की। @Aryan_warlord नाम के ट्वीटर यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि इनके चचरे भाई अतुल भाटिया 2010-12 में हमारे बॉस हुआ करते थे। उस समय वह भी काफी सादगी भरा जीवन जीते थे। वह रोज मेट्रो से ऑफिस आया करते थे जबकि वह बड़ी आसानी से एक मर्सिडीज जैसी कोई भी गाड़ी खरीद सकते थे। मुझे लगता है इनका पूरा परिवार सादगी भरा जीवन जीने में विश्वास करता है। @Devinasengupta ने कमेंट करते हुए लिखा कि हर व्यक्ति को पारले जी पसंद है।
@Hidayath_Sajedi ने राहुल भाटिया की तारीफ करते हुए लिखा कि वह काफी अच्छे और दूरदर्शी सोच रखने वाले लीडर है। मुझे 2008 से 2015 तक उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। वे काफी विनम्र और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।