देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली स्थित बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। बद्रीनाथ भगवान विष्णु के 108 दिव्य देशांतरों में से एक है और वैष्णवों के लिए पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। हाल ही में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के मुताबिक मुकेश अंबानी एक बार फिर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

इस बार भी वे नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज मुकेश अंबानी

हाल ही में जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, भारत के सबसे रईसों की रैंकिंग में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का दबदबा दिखा है, इस बार भी वे नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

खबर अपडेट हो रही है…