अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में शुक्रवार (29 जुलाई) को लगातार चौथे दिन मजबूती का रुख रहा। बैंकों और निर्यातकों की लगातार डॉलर बिकवाली से रुपया शुक्रवार (29 जुलाई) को दो पैसे और मजबूत होकर 67.02 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। एक विदेशी मुद्रा डीलर ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर रहने और देश में पूंजी प्रवाह लगातार बने रहने से भी रुपए के प्रति धारणा मजबूत हुई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और संस्थागत निवेशकों ने बाजार में कल 1,767.06 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार (29 जुलाई) को रुपया 67.04 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 66.95 से लेकर 67.09 रुपए के दायरे में घूमता रहा। अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह दो पैसे मजबूत होकर 67.02 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को समाप्त पिछले चार दिनों के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत हुआ है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार (29 जुलाई) के कारोबार के लिए डॉलर-रुपए की संदर्भ दर 67.03 और यूरो-रुपए के लिए 74.27 तय की थी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष पौंड स्टर्लिंग के समक्ष रुपया 88.24 से कमजोर पड़कर 88.31 रुपए प्रति पौंड और यूरो के समक्ष 74.31 से गिरकर 74.47 रुपए प्रति यूरो रह गया। जापानी येन के समक्ष भी रुपया 63.99 से गिरकर 64.89 रुपए प्रति 100 येन पर आ गया।