रुपए में शुक्रवार (22 जुलाई) को भी तेजी का रुख कायम रहा। बैंकों और निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली के बीच रुपया शुक्रवार (22 जुलाई) को नौ पैसे बढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर 67.08 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के साथ भारी पूंजी निवेश तथा सटोरियों की कुछ डॉलर कटान से कारोबारी धारणा में और तेजी आई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 67.18 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित खुला जो गुरुवार (21 जुलाई) को 67.17 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान आयातकों और निगमित कंपनियों की आरंभिक डॉलर मांग से गिरावट दर्शाता दिन के कारोबार के निम्न स्तर 67.21 रुपए प्रति डॉलर तक नीचे चला गया। दोपहर के कारोबार में पर्याप्त डॉलर आपूर्ति होने के बीच इसका रुख पलट गया और अंत में यह नौ पैसे अथवा 0.13 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 67.08 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार (22 जुलाई) को 92.72 अंक की तेजी दर्शाता 27,803.24 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 31.10 अंक की तेजी के साथ 8,541.20 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 67.1355 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 74.0303 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपए में तेजी रही जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपया लगभग स्थिरता का रुख दर्शाता बंद हुआ।