Indian railways will run 3000 Kumbh Special Trains: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (8 दिसंबर) को खासतौर पर कुम्भ के लिए 13000 ट्रेनें चलने के की जानकारी दी। रेल मंत्री के मुताबिक, भारतीय रेलवे करीब 3000 महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेलवे की कोशिश है कि महाकुम्भ के पावन मौके पर प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। बता दें कि 13 जनवरी से महाकुम्भ मेला (Maha Kumbh Mela) शुरु हो रहा है। इसकी समाप्ति 26 फरवरी को होने वाली महाशिवरात्रि के साथ होगी।

केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी से प्रयागराज का सफर ट्रेन से किया और महाकुम्भ के लिए जारी रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया। आपको बता दें कि कुम्भ के दौरान करीब 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रेल यात्रियों के प्रयागराज जाने का अनुमान है।

सौगात! लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज, टाइम भी बदला, चेक करें नया समय और डिटेल

प्रयागराज में अपने इस दौरे पर रेल मंत्री ने नॉर्थईस्ट रेलवे, नॉर्थर्न रेलवे और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन के कई स्टेशनों का परीक्षण किया। उन्होंने हाल ही में गंगा पर बने नए ब्रिज का रिव्यू भी किया जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा, ‘गंगा पर इस नए पुल को 100 सालों के बाद बनाया गया है।’

रेल मंत्री ने बड़े स्टेशनों पर हुए सुधारों के बारे में कहा, ‘मैंने निजी तैर पर पांच स्टेशनों की समीक्षा की है। इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां भक्त लोग ट्रेन पहुंचने तक आराम से बैठ सकेंगे, ये एरिया बहुत बढ़िया हैं। होल्डिंग एरिया और टिकट के लिए कलर कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है ताकि यात्री सही प्लेटफॉर्म पर जा सकें।’

भारतीय रेलवे हर यात्री को ट्रेन टिकट पर दे रही कितनी छूट? खुद रेल मंत्री ने कर दिया खुलासा

महाकुम्भ के लिए प्रयागराज में मोबाइल UTS लॉन्च

रेल मंत्री ने प्रयागराज में पहली बार मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम (UTS) लॉन्च किया। बता दें कि इससे पहले पुरी में रथ यात्रा के मौके पर इस फीचर को पेश किया गया था।

रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रयागराज और वाराणसी के बीच रेलवे ट्रैक को डबल किया गया है। फाफमऊ-जंघई सेक्शन को भी एक्सपेंड किया गया है। इसके अलावा, झांसी, फाफामऊ, प्रयागराज, सूबेदारगंज, नैनी और छिवकी जैसे बड़े स्टेशनों पर नए एंट्री पॉइन्ट भी बनाए गए हैं।

रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम

रेल यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए हर स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। प्रयागराज स्टेशन पर एक सेंट्रल मास्टर कंट्रोल रूम भी है। महाकुम्भ नगर और लोकल पुलिस स्टेशन की CCTV फुटेज को भी यहां मॉनिटर किया जाएगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और पुरी में रथ यात्रा के दौरान सीखे गए सबकों को यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने और प्रयागराज स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि करीब 23 से ज्यादा होल्डिंग एरिया और 48 प्लेटफॉर्म्स को बनाया गया है। इसके अलावा 21 नए फुट ओवरब्रिज व 554 टिकटिंग स्टॉल बनाए गए हैं।

रेल मंत्री ने आगे बताया कि भारतीय रेलवे ने पिछले दो सालों में महाकुम्भ मेला की तैयारियों में करीब 5000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है।