Indian Railways Update: नॉर्दर्न रेलवे ने हरियाणा में संभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों की सर्विसेज के प्रभावित होने की बात कही है। नॉर्दर्न रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि कुल 69 ट्रेनों को रद्द किया गया था। रेलवे अथॉरिटी के मुताबिक, 107 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। और 3-8 मई के बीच 12 ट्रेनों का ओरिजिन स्टेशन बदला नहीं गया है।

रेलवे के मुताबिक, अंबाला डिवीजन के सानेहवाल पर संभू रेलवे स्टेशन पर ‘किसानों के प्रदर्शन’ के चलते ट्रेनों को कैंसिल और बदलाव किया गया है। जिन बड़ी ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Delhi Sarai Rohilla AC Superfast Express), जम्मू मेल ( Jammu Mail), शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab Express)और श्री माता वैंष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस (Shri Mata Vaishno Devi Katra Express) शामिल हैं।

यकीन नहीं होगा! 4200 रुपये से भी कम में मिल रहा पर्सनल Portable Mini AC, फिक्स करने की कोई टेंशन नहीं

रेलवे का कहना है कि कई बड़ी ट्रेनें अपने तय रूट्स पर नहीं चलेंगी और इन्हें दूसरे वैकल्पिक रास्तों के जरिए डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच अपनी यात्रा प्लान करने से पहले ट्रेन के शेड्यूल और लिस्ट चेक करने की सलाह दी है।

उदाहरण के लिए अंबाला और लुधियाने के बीच सीधे जाने वाली रेलगाड़ियां अब अंबाला से पहले चंडीगढ़ जाएंगी और फिर लुधियाना की तरफ बढ़ेंगी।

रेलवे ने जानकारी दी है कि डायवर्ट की गईं रेलगाड़ियां या तो जाखल-धुरू-लुधियाना या फिर अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-श्रीहिंद-सानेहवाल के रास्ते जाएंगे। और वापसी में भी इसी रूट के रास्ते सफर तय करेंगी।

नॉर्दर्न रेलवे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘हमारा यात्रियों से निवेदन है कि अपनी यात्रा तय करने से पहले इन रास्तों पर जाने वाली ट्रेनों का स्टेटस हमारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।’