Indian Railways Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में भारी भीड़ के चलते स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इंडियन रेलवे ने स्पशेल ट्रेनों की लिस्ट में 10 नई रेलगाड़ियां शामिल की है। जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों के समय, रूट और हॉल्ट में किसी तरक का कोई बदलाव नहीं होगा।

रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्पशेल ट्रेनों की लिस्ट में दादल-बलिया ट्राई-वीकली स्पेशल, दादर-गोरखपुर वीक स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन), लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सोलापुर वीकली स्पेशल, सोलापुर-तिरुपति वीकली स्पेशल, सोलापुर-दौंड़ डेली अनरिजर्व्ड स्पेशल, सोलापुर-कलबुर्गी डेली अनरिजर्व्ड स्पेशल, नागपुर-मडगांव बाई-वीकली स्पेशल, पुणे-छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर डेली स्पेशल, बडनेा-नासिक डेली अनरिजर्व्ड स्पेशल, पुणे-हारंगुल डेली स्पेशल शामिल हैं।

Portable AC Cooler: गर्मी में लगेगी सर्दी! मात्र 1500 रुपये में घर लाएं ये छोटू पोर्टेबल मिनी एसी कूलर

-बता दें कि रेलवे द्वारा शुरू की गईं स्पेशल ट्रेनों को 1 अप्रैल 2024 से चलाया जाएगा। हर ट्रेन की उपलब्धता शेड्यूल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

-ट्रेन संख्या 01025, दादर-बलिया ट्राई-वीकली स्पेशल को अब 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। यह ट्रेन कुल 40 ट्रिप ऑपरेट करेगी।

NPS News: नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर नया नियम, आज से बदल जाएगा अकाउंट में लॉगइन का तरीका, पूरी डिटेल

-ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादल ट्राई-वीकली स्पेशल को 3 अप्रैल से 3 जुलाई 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। यह ट्रेन कुल 40 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर (सप्ताह में चार दिन) ट्रेन को 2 अप्रैल से 30 जून 2024 के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। 2 मई 2024 को ट्रेन नहीं चलेगी। यह ट्रेन कुल 51 ट्रिप पूरी करेगी।

-ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में चार दिन चलेगी और 4 अप्रैल से 2 जुलाई 2024 तक एक्सटेंड की गई है। ट्रेन 10 जून को नहीं चलेगी। यह ट्रेन कुल 51 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01435 सोलापुर-LTT स्पेशल को 2 अप्रैल से 25 जून 024 के लिए बढ़ाया गया है। यह ट्रेन कुल 13 ट्रिप ऑपरेट करेगी।

-ट्रेन संख्या 01436 LTT-सोलापुर स्पेशल को 3 अप्रैल से 26 जून 2024 के लिए बढ़ाया गया है। यह ट्रेन कुल 13 ट्रिप ऑपरेट करेगी।

-ट्रेन संख्या 01437 सोलापुर-तिरुपति स्पेशल को 4 अप्रैल से 27 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। इस ट्रेन की की कुल 13 ट्रिप ऑपरेट होंगी।

-ट्रेन संख्या 01438 तिरुपति-सोलापुर स्पेशल को 5 अप्रैल से 28 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। इस ट्रेन की कुल 13 ट्रिप ऑपरेट होंगी।

-ट्रेन संख्या 01461 सोलापुर-दौंड स्पेशल को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। इस ट्रेन की कुल 91 ट्रिप ऑपरेट होंगी।

-ट्रेन संख्या 01462 दौंड-सोलापुर स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल, 2024 से 30 जून 2024 के लिए एक्सटेंड किया गया है। इस ट्रेन की कुल 91 ट्रिप ऑपरेट की जाएंगी।

-ट्रेन संख्या 01463 सोलापुर-कलबुर्गी स्पेशल को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। इस ट्रेन की कुल 91 ट्रिप ऑपरेट होंगी।

-ट्रेन संख्या 01464 कलबुर्गी-सोलापुर स्पेशल को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। यह ट्रेन कुल 91 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01139 नागपुर-मडगांव स्पेशल को 3 अप्रैल से 8 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। इस ट्रेन की कुल 20 ट्रिप ऑपरेट होंगी।

-ट्रेन संख्या 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल को 4 अप्रैल से 9 जून 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। ट्रेन कुल 20 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01023 पुणे-छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर स्पेशल को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन कुल 91 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01024 छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के लिए एक्सटेंड किया गया है। ट्रेन कुल 91 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01211 बडनेरा-नासिक स्पेशल को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। यह ट्रेन कुल 91 ट्रिप ऑपरेट करेगी।

-ट्रेन संख्या 01212 नासिक-बडनेरा स्पेशल को 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। ट्रेन कुल 91 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01487 पुणे-हारंगुल स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। यह ट्रेन कुल 91 ट्रिप पूरे करेगी।

-ट्रेन संख्या 01488 हारंगुल-पुणे स्पेशल को 1 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच एक्सटेंड किया गया है। ट्रेन कुल 91 ट्रिप पूरे करेगी।