Indian Railway News: इंडियन रेलवे ने हाल ही में दो अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Trains) की शुरुआत की थी। इन ट्रेनों को दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल (अमृत भारत एक्सप्रेस) और मालदा टाउन- सर एम विश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू ((Amrit Bharat Express) के बीच चलाया गया। अब रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ऐलान किया है कि भारत सरकार ने 50 अतिरिक्त अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अनुमति दे दी है।

रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर 50 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी मिलने की जानकारी शेयर की। बता दें कि यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 30 दिसंबर को शुरू की गईं पहली दो ट्रेनों को मिले सकारात्मक और अच्छे फीडबैक के बाद लिया गया है।

कौन है रतन टाटा का राइट हैंड? इंटर्नशिप से शुरुआत, अब 100 करोड़ से ज्यादा सैलरी, संभालते हैं 11 लाख करोड़ का कारोबार

कैसी है अमृत भारत ट्रेन?

Amrit Bharat Express ट्रेन हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन हैं जिन्हें Linke Hofmann Busch (LHB) पुश-पुल डिजाइन के साथ बनाया गया है। इनमें नॉन-एयर कंडीशंड कोच हैं। इन ट्रेनों में आगे व पीछे दोनों तरफ इंजन दिए गए हैं और इनमें एडवांस्ड कूपलर टेक्नोलॉजी मिलती है। आगे दिया गए इंजन से ट्रेन दौड़ती है जबकि रियर इंजन से फॉरवर्ड पुश करने में मदद मिलती है।

बता दें कि इससे पहले रेल मंत्री ने पुश-पुल सेटअप (Push-pull setup) के फायदे बताए थे। उन्होंने कहा था कि यह टेक्नीक बेहतर एक्सीलरेशन और डेक्सीलरेशन के लिए जानी जाती है और इससे ट्रैवल टाइम ऑप्टिमाइज़ होता है। खासतौर पर ब्रिज और घुमावदार जगहों पर।

Amrit Bharat trains features

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रैवल एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के इरादे से कई नए फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन में हॉरिज़ॉन्टल स्लाइडिंग विंडो, डस्ट-सील्ड वाइडर गैंगवे, टॉयलेट में ऐरोसोल-बेस्ड फायर सप्रेशन सिस्टम और इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल्स व इमरजेंसी डिजास्टर मैनेजमेंट लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसक् अलावा इसमें LWS कोच के लिए बेंच-टाइप डिजाइन मिलती है।

ट्रेन में यात्रियों को अधिक सुविधा देने के इरादे से इस ट्रेन में रिजर्व और अनरिजर्व यानी आरक्षित व अनारक्षित कोचेज को स्लाइडिंग डोर के जरिए विभाजित किया गया है। ताकि सभी यात्रियों को बढ़िया और सुरक्षित ट्रैवल एक्सपीरियंस मिल सके।