Indian Railways Vande Bharat Express:रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आ गई है। भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सर्विसेज को एक्सटेंड कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के एक्सटेंशन को अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह देश की 25वीं वंदेभारत ट्रेन है। इस ट्रेन को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER) ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेंटेन किया जा रहा है।

Lucknow-Gorakhpur Junction Vande Bharat Express का नया रूट

लखनऊ-गोरखपुर जंक्शन- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की सर्विसेज अब प्रयागराज जंक्शन तक एक्सटेंड कर दी गई हैं। बता दें कि 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के लिए यह पहली नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन थी।

Prayagraj-Gorakhpur Junction-Prayagraj Vande Bharat Express ट्रेन की दूरी व ट्रैवल टाइम

प्रयागराज-गोरखपुर जंक्शन- प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 घंटे 25 मिनट में 355 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। बता दें कि इस रूट पर यह सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन बन जाएगी। इसके बाद LTT-GKP Superfast Express और चौरीचौरा एक्सप्रेस (Chaurichaura Express) का नंबर आता है। ये दोनों ट्रेनें इसी दूरी को क्रमशः 7.30 घंटे और 9.05 घंटे में कवर करती हैं।

प्रयागराज-गोरखपुर जंक्शन-प्रयागराज वंदेभारत एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी और कोच कंपोजिशन

ट्रेन संख्या 22549/22550 प्रयागराज-गोरखपुर जंक्शन-प्रयागराज वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। शनिवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। इस ट्रेन में कुल 8 कोच हैं जिनमें एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार शामिल हैं। इस ट्रेन में कुल 530 यात्री सफर करते हैं।

प्रयागराज-गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के महत्व की बात करें तो उत्तर प्रदेश को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन टूरिज्म के साथ-साथ राज्य की इकोनॉमिक ग्रोथ को भी बढ़ावा देगी।

इस ट्रेन में सफर करके यात्री कई ऐतिहासित तीर्थ स्थान जैसे गोरखनाथ मठ, वीर बहादुर सिंह प्लेनेटेरियम, रामगढ़ ताल आदि घम सकेंगे। इसके अलावा बिजनेस, ट्रेड और कॉमर्स के लिहाज से भी इस ट्रेन का अपना महत्व है।