ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने गुरुवार को बिहार से देश भर के विभिन्न जगहों के लिए 95 विशेष ट्रेनों की घोषणा की,जिनमें नई दिल्ली, हज़रत निज़ामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, नागपुर आदि शामिल है। इसका उद्देश्य छठ पूजा 2025 के बाद यात्रियों की सुरक्षित और सुगम वापसी सुनिश्चित करना है।

आनंद विहार/नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें

– पटना-आनंद विहार स्पेशल (02391) 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– पटना-आनंद विहार स्पेशल (04089) 30.11.2025 तक प्रत्येक दिन 18.20 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– पटना-नई दिल्ली स्पेशल (02251) 16.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को पटना से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– पटना-नई दिल्ली स्पेशल (02253) 17.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को पटना से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– पटना-हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल (04093) 30.11.2025 तक प्रतिदिन पटना से 07.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.45 बजे हजरत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी।
– राजेंद्र नगर-आनंद विहार स्पेशल (02309) 14.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को राजेंद्र नगर से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (03257) 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– पाटलिपुत्र-आनंद विहार स्पेशल (04095) 30.11.2025 तक प्रत्येक दिन पाटलिपुत्र से सुबह 00:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– राजगीर-आनंद विहार स्पेशल (03221) 24.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार को राजगीर से दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 13:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– राजगीर-आनंद विहार स्पेशल (04069) 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को राजगीर से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– राजगीर-हरिद्वार स्पेशल (03223) 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को राजगीर से 04:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
– पटना-चंडीगढ़ स्पेशल (04503) 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
– पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल (04601) 20.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
– गया-दिल्ली स्पेशल (03697) 29.11.2025 तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को छोड़कर प्रत्येक सप्ताह 14.15 बजे गया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– गया-आनंद विहार स्पेशल (02397) 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– गया-दिल्ली स्पेशल (03639) 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को गया से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05283) 29.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219) 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल (04009) 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल (04015) 01.12.2025 तक प्रत्येक दिन सीतामढ़ी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (04049) 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (04449) 01.12.2025 तक प्रतिदिन 18.15 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
मानसी-नई दिल्ली स्पेशल (04453) 02.12.2025 तक प्रतिदिन 01.10 बजे मानसी से रवाना होगी और अगले दिन 03.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल (04097) 30.11.2025 तक प्रतिदिन 15.00 बजे हसनपुर रोड से रवाना होगी और अगले दिन 18.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (05575) दिनांक 10.12.2025 तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल (05579) दिनांक 15.12.2025 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को पूर्णिया कोर्ट से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल (04313 ) दिनांक 14.05.2025 तक मुजफ्फरपुर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी। 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.15 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन कौन सी है? जानें राजधानी और वंदे भारत से सस्ती या महंगा है टिकट, किराया, रूट समेत सारी डिटेल

पुरी/हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें

– पटना-पुरी स्पेशल (03230) 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 08:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे पुरी पहुंचेगी।
– पटना-पुरी स्पेशल (08440) 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:45 बजे पुरी पहुंचेगी।
– पटना-हावड़ा स्पेशल (02024) 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
– पटना-सियालदह स्पेशल (03136) 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे सियालदह पहुंचेगी।
– रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (03044) 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
– मधुबनी-कोलकाता स्पेशल (03188) 26.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार को मधुबनी से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें

– दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03251) 29 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को दानापुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:30 बजे एसएमबीवी बेंगलुरु पहुंचेगी।
– दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03259) 30 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:30 बजे एसएमबीवी बेंगलुरु पहुंचेगी।
– दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03245) 31 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:30 बजे एसएमबीवी बेंगलुरु पहुंचेगी।
– दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03247) 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:30 बजे एसएमबीएच बेंगलुरु पहुंचेगी।
– दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03241) 27.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को दानापुर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:30 बजे एसएमबीएच बेंगलुरु पहुंचेगी।
– दानापुर-यशवंतपुर स्पेशल (03261) 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 21:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
– दरभंगा-यशवंतपुर स्पेशल (05541) दिनांक 17.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 15.35 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 02.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
– दरभंगा-मैसूर स्पेशल (06212) दिनांक 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 03.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल (05543) दिनांक 14.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 12.20 बजे हुबली पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल (07316) 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे हुबली पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु कैंट स्पेशल (06262) 05.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 07.30 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी।
– रक्सौल-हुबली स्पेशल (07358) 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 16.55 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 05.25 बजे हुबली पहुंचेगी।
– रक्सौल-चारलापल्ली स्पेशल (07006) 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से 03.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.40 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।
– रक्सौल-चारलापल्ली स्पेशल (07008) 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.00 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।
– रक्सौल-तिरुपति स्पेशल (07052) 02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
– बरौनी-मदुरै स्पेशल (06060) 29.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 07.45 बजे मदुरै पहुंचेगी।
– बरौनी-चेन्नई स्पेशल (06040) 03.12.2025 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 18.00 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
– पटना-चारलापल्ली (हैदराबाद) स्पेशल (03253) 31.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.30 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।
– बक्सर-चारलापल्ली (हैदराबाद) स्पेशल (07420) 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को बक्सर से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.40 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।
– सासाराम-चारलापल्ली (हैदराबाद) स्पेशल (07022) 21.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सासाराम से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.30 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।
– पटना-एर्नाकुलम स्पेशल (06086) 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 10:30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
– बरौनी-पोट्टनूर (कोयंबटूर) स्पेशल ट्रेन (06056) 02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 03:45 बजे पोट्टनूर पहुंचेगी।

जब टैक्स बचाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने खुद को बना लिया था ‘एक्टर’, 58 लाख रुपये की हुई सेविंग , जानें पूरा किस्सा

गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें

  • – रक्सौल-उधना स्पेशल ट्रेन (05559) 27 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार शाम 5:30 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:35 बजे उधना पहुंचेगी।
    – रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल ट्रेन (05561) 30 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार सुबह 11:20 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8:00 बजे वटवा पहुंचेगी।
    – दानापुर-वलसाड स्पेशल (09026) 30 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी। अगले दिन रात 8:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
    – पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल (09344) 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
    – पटना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्पेशल (04184) 20.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
    – पटना-जोधपुर स्पेशल (04832) रविवार, 02.11.2025 को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
    – पटना-साबरमती स्पेशल (09428) 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.55 बजे साबरमती पहुंचेगी।
    – पटना-उधना स्पेशल (09046) 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी।
    – जयनगर-उधना स्पेशल (09032) 29.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।
    – जयनगर-उधना स्पेशल (09068) 24.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.30 बजे उधना पहुंचेगी।
    – समस्तीपुर-उधना स्पेशल (09070) 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को समस्तीपुर से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी।
    – बरौनी-उधना स्पेशल (09034) 27.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को बरौनी से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी।
    – बरौनी-राजकोट स्पेशल (09570) 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे राजकोट पहुंचेगी।
    – बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल (05211) 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.00 बजे सोगरिया (कोटा) पहुंचेगी।
    – दानापुर-सोगरिया (कोटा) स्पेशल (09822) 10.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.10 बजे सोगरिया (कोटा) पहुंचेगी।
    – दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (01668) 12.11.2025 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
    – दानापुर-जबलपुर स्पेशल (01702) 06.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
    – दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल (04814) 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
    – समस्तीपुर-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन (09618) दिनांक 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को समस्तीपुर से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.15 बजे दौराई पहुंचेगी।

मुंबई/पुणे/नागपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

– रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (05557) दिनांक 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
– सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (05585) दिनांक 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
– दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01144) 01.12.2025 तक प्रतिदिन 21:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
– दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01018) 03.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दानापुर से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01044) 13.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
– दानापुर-पुणे स्पेशल (01450) 02.12.2025 तक प्रतिदिन दानापुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी।
– दानापुर-पुणे स्पेशल (01482) 03.12.2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को दानापुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे पुणे पहुंचेगी।
– दानापुर-हडपसर (पुणे) स्पेशल (03213) 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.15 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी।
– बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09062) 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
– समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल (01208) 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।
– जयनगर-नेसुब इतवारी जंक्शन (नागपुर) स्पेशल (08870) 08.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को जयनगर से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे नेसुब इतवारी जंक्शन पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल (07312)25.12.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.55 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी।

धनबाद से कई शहरों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल (03379) 2 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
    – धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल (03311) 28 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को धनबाद से 23:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
    – धनबाद-गोरखपुर स्पेशल (03677) 30 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 20:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    – धनबाद-दिल्ली स्पेशल (03309) 29.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 10:10 बजे धनबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
    – धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल (04455) 02.12.2025 तक प्रतिदिन शाम 04:00 बजे धनबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    – धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (02831) 01.12.2025 तक प्रतिदिन शाम 16:00 बजे धनबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
    – धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल (06564) 29.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को रात 20:45 बजे धनबाद से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 21:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
    – धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल (06064) दिनांक 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
    – धनबाद-उधना स्पेशल (09040) दिनांक 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से रात 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी।