Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेल नेटवर्कों में से एक है। प्रतिदिन लाखों यात्री इस रेल नेटवर्क की मदद से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचते हैं। हालांकि, समय-समय पर रेलवे द्वारा अपने नेटवर्क को मजबूत और सुरक्षित बनाए रखने के लिए मरम्मत कार्य चलाए जाते रहते हैं। इस वजह से रेलगाड़ियों का अस्थायी निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण एवं रोककर चलाया जाता है। इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा धौलपुर-झांसी सेक्शन के रायरु स्टेशन पर प्रि-नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से 18 मई से 30 मई तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं।
रद्द ट्रेनों का नाम
ट्रेन नंबर रेलगाड़ी का नाम रद्द रहने की अवधि
12807 विशाखापट्टनम जं. – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 मई से 29 मई 2019
12808 हजरत निजामुद्दीन जं. – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 20 मई से 31 मई 2019
12645 एर्नाकुलम जं. – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 मई से 25 मई 2019
12646 हजरत निजामुद्दीन जं. – एर्नाकुलम एक्सप्रेस 21 मई से 28 मई 2019
12803 विशाखापट्टनम जं. – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 मई से 27 मई 2019
12804 हजरत निजामुद्दीन जं. – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 19 मई से 29 मई 2019
12147 सी साहुमहाराज टी कोल्हापुर – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21 मई से 28 मई 2019
12148 हजरत निजामुद्दीन – सी साहुमहाराज टी कोल्हापुर एक्सप्रेस 23 मई से 30 मई 2019
12643 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21 मई से 28 मई 2019
12644 हजरत निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस 24 मई से 31 मई 2019
12781 मैसूर जं. – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 मई से 24 मई 2019
12782 हजरत निजामुद्दीन जं. – मैसूर एक्सप्रेस 20 मई से 27 मई 2019
22125 नागपुर जं. – अमृतसर एक्सप्रेस 18 मई से 25 मई 2019
22126 अमृतसर जं. – नागपुर एक्सप्रेस 20 मई से 27 मई 2019
19325 इंदौर जं. – अमृतसर जं. एक्सप्रेस 17 मई से 28 मई 2019
19326 अमृतसर जं. – इंदौर जं. एक्सप्रेस 18 मई से 29 मई 2019
14623 छिन्दवाड़ा जं. – दिल्ली सराय रोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस 19 मई से 31 मई 2019
14624 दिल्ली सराय रोहिल्ला जं. – छिन्दवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस 18 मई से 30 मई 2019
11111 ग्वालियर जं. – बलरामपुर जीडी सुशासन एक्सप्रेस 22 मई से 29 मई 2019
11112 बलरामपुर जं. – ग्वालियर जीडी सुशासन एक्सप्रेस 23 मई से 30 मई 2019
गाड़ी संख्या 19053 सूरत जंक्शन से खुलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन का मार्ग 17 मई और 24 मई को परिवर्तित किया गया है। वहीं, मुजफ्फरपुर से सूरत जंक्शन जाने वाली ट्रेन खंख्या 19054 का मार्ग 19 और 26 मई को परिवर्तित किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के लिए 11 मई से 20 मई तक 30 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 54110 फैजाबाद-दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर, 54109 दीनदयाल उपाध्याय-फैजाबाद पैसेंजर, 64212 कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ जंक्शन मेमू, 64210 कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ जंक्शन मेमू, 64207 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64209 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64208 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64205 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64235 बाराबंकी-कानपुर मेमू, 64236 कानपुर-बाराबंकी मेमू शामिल है।
इसके साथ ही 74201 प्रतापगढ़-लखनऊ डीएमयू, 74202 लखनऊ-प्रतापगढ़ डीएमयू, 64221 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू, 64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू, 54293 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर, 54294 लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर, 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर, 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर, 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, 54251 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, 54232 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, 54233 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर, 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, 54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, 54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 64213 लखनऊ जंक्शन-कानुपर मेमू, 64254 कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ जंक्शन मेमू, 64274 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू और 64275 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू को भी रद्द किया गया है।