Indian Railway Slashes ticket Price: इंडियन रेलवे ने रेल यात्रियों को होली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है। नॉदर्न रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले लोगों राहत देते हुए टिकट दाम में कटौती का बड़ा ऐलान किया है। रेलवे के अनुसार, कश्मीर घाटी की तरफ जाने वाली ट्रेनों का किराया कम कर दिया गया है। आपको बताते हैं टिकट किराए में राहत से जुड़ी इस पूरी खबर के बारे में…

आपको बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए ट्रेन किराए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। अब ट्रेन के सेकंड-क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 40-50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

टेंशन खत्म! रेलवे ने कर दिया होली पर घर जाने का इंतजाम, देशभर में दौड़ रहीं 540 स्पेशल ट्रेन

गौर करने वाली बात है कि COVID-19 महामारी के दौरान रेल किराए में बढ़ोत्तरी की गई थी जिसके बाद ट्रेन सफर महंगा हो गया था। हालांकि, अब नॉर्दर्न रेलवे के नए फैसला इस बात को बताता है कि रेलवे का लक्ष्य आम लोगों के लिए रेल सफर को साधारण किराए पर लाने के साथ और ज्यादा किफायती बनाना है।

Bing Holi Image Creator: बिंग इमेज क्रिएटर के साथ झटपट बनाएं Happy Holi 3D Photo, जानें कहां से कर सकते हैं डाउनलोड

रेल किराए में 40 से 50 फीसदी तक छूट

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल किराए में काफी ज्यादा कमी की गई है और यह वापस महामारी से पहले वाले दाम पर आ गया है। उदाहरण के लिए, सदुरा स्टेशन से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन का किराया 35 रुपये से सिर्फ 15 रुपये रह गया है। किराए में कटौती के बाद यात्रियों की बचत अब काफी ज्यादा होगी।

Ration Card Online Apply: राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं? जानें क्या है तरीका, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि यह राहत पूरी कश्मीर घाटी में मिलेगी और इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा। फिलहाल रामबन जिले में बारामूला से संगलदान के लिए रेल सर्विसेज उपलब्ध हैं। और अप्रैल के आखिर तक ऊधमपुर से बारामूला तक सेवाएं बढ़ाने की उम्मीद है। और इसके बाद रेलवे की योजना, घाटी को समूचे देश से जोड़ने की है।