Vande Bharat Express Delhi-Ayodhya Confirmed Ticket: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के साथ ही रेल यात्रियों का अनुभव पूरी तरह से बदल गया है। यह नई और मॉडर्न ट्रेन ‘Mmake in India’ पहल का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है। साल 2019 में शुरू हुई देश की इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन में मॉडर्न फीचर्स के साथ वर्ल्ड-क्लास रेल सिस्टम दिया गया है। ऐसा बहुत कम होता है जब भारतीय रेलवे किसी ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट ऑफर करे। लेकिन एक रूट ऐसा है जिस पर Indian Railways कन्फर्म टिकट ऑफर करने के साथ ही शानदार फुल टूर पैकेज दे रही है। आपको बताते हैं भारतीय रेलवे के दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस टूर पैकेज (Delh-Ayodhya Vande Bharat Express Tour Package) के किराए, टाइमिंग और स्टॉपेज के बारे में…

दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग: Delhi-Ayodhya Vande Bharat Express Timing

गाड़ी संख्या 22426 आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलती है। यह ट्रेन दिन में 1 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच जाती है। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 22425 अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चलती है और आनंद विहार स्टेशन रात 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचती है।

PM Kisan Yojana 18th Installment 2024 LIVE: दिवाली से पहले आ जाएगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, जानें हर लेटेस्ट अपडेट

आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस की कन्फर्म टिकट

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की कन्फर्म टिकट टूर पैकेज बुक करने पर ऑफर की जा रही है। IRCTC ने हर शुक्रवार और शनिवार ‘Ram Lalla Darshan Ayodhya’ पैकेज का ऐलान किया है। अगर आप अयोध्या जाकर नए राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आप भी इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।

पटना का सबसे रईस शख्स कौन है? कभी नहीं गए कॉलेज, कबाड़ के काम से की शुरुआत, अब नेट वर्थ 14000 करोड़ के पार

आईआरसीटीसी रामलला दर्शन अयोध्या टूर पैकेज: IRCTC Ram Lalla Darshan Ayodhya Tour Package

आईआरसीटीसी के राम लला दर्शन टूर पैकेज अयोध्या के कई बड़े स्थल जैसे सरयू घाट, राम लला मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक भवन कवर किए जाएंगे।

यह टूर पैकेज एक रात और 2 दिन के लिए है और यात्रियों को चेयर कार (CC) कोच में सुविधाजनक यात्रा का वादा किया गया है। अयोध्या में 1 रात के लिए यात्रियों को ठहराया भी जाएगा।

आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किराया: Ticket Price, IRCTC Package Charge

यात्रियों के सिंगल बेड (Single Occupancy) के साथ टूर पैकेज के लिए 16020 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी (Double Occupancy)के लिए 9510 रुपये देने होंगे। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के साथ एक बेड के साथ किराया 9170 रुपये है। जबकि बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 8970 रुपये है।

आपको बता दें कि फिलहाल देशभर में करीब 150 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। कई व्यस्त रूटों पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में कोच की संख्या को 8 से बढ़ेकर 16 व 20 तक कर दिया है।