India-UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों की मार्केट पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होने के साथ वार्षिक द्विपक्षीय कारोबार में करीब 34 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर की मौजूदगी में FTA पर हस्ताक्षर किए गए। अधिकारियों ने कहा कि एफटीए के लागू होने पर 99% भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन में शुल्क नहीं लगेगा।
दूसरी तरफ ब्रिटिश कंपनियों के लिए व्हिस्की, कारों एवं अन्य प्रोडक्ट भारत में निर्यात करना आसान हो जाएगा। इस तरह समग्र द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि होगी। दोनों देशों के बीच 3 साल की बातचीत के बाद इस समझौते को अंतिम रूप दिया जा सका है। अधिकारियों ने बताया कि भारत को लगभग 99 प्रतिशत प्रोडक्ट कैटेगिरी के पूरी तरह शुल्क-मुक्त होने से फायदा होगा। यह छूट लगभग 100% व्यापार मूल्य को समाहित करता है।
India-UK Trade Deal: पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने FTA के संदर्भ में कहा कि आज का दिन भारत-ब्रिटेन संबंधों में ऐतिहासिक है। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा।
8th Pay Commission पर नया अपडेट! हर 5 साल में पेंशन रिविजन, कम से कम 3 प्रमोशन, हो सकते हैं ये 15 बड़े बदलाव
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने FTA के संदर्भ में कहा कि यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद यह ब्रिटेन द्वारा किया गया सबसे बड़ा और आर्थिक रूप से सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यापार समझौता है। यह भारत द्वारा अब तक किए गए व्यापक व्यापार समझौतों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ FTA पर हस्ताक्षर करके हम एक बहुत ही प्रभावशाली संदेश दे रहे हैं कि ब्रिटेन व्यापार के लिए खुला है। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता, यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर लगातार विचार शेयर कर रहे हैं।
CGHS लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार जल्द पूरी करेगी लंबे समय से लंबित यह अहम मांग
पहले से ही भारत से इतना आयात करता है ब्रिटेन
FTA साइन होने के कुछ घंटे पहले ब्रिटेन ने एक बयान में कहा कि वह पहले से ही भारत से 11 अरब पाउंड का सामान आयात करता है लेकिन भारतीय वस्तुओं पर शुल्क कम होने से ब्रिटिश उपभोक्ताओं एवं कंपनियों के लिए भारतीय प्रोडक्ट की खरीद अधिक आसान और सस्ती हो जाएगी। इससे भारतीय कंपनियों की तरफ से ब्रिटेन को किए जाने वाले निर्यात में भी बढ़ोतरी होगी।
भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ते में मिलेंगे ये सामान
ब्रिटेन ने कहा कि समझौते के बाद भारतीय उपभोक्ताओं को सॉफ्ट ड्रिंक, सौंदर्य प्रसाधन, कार एवं चिकित्सा उपकरण जैसे बेहतरीन ब्रिटिश प्रोडक्ट तक आसान पहुंच मिलेगी।
भारत-ब्रिटेन से क्या खरीदता है?
भारत-ब्रिटेन से मुख्य रूप से Scotch whisky, gin, और महंगी कारें (जैसे Jaguar, Land Rover) खरीदता है साथ ही भारत ब्रिटेन से Cosmetics, चॉकलेट, दवाइयां, मेडिकल उपकरण और मशीनरी भी आयात करता है।
ब्रिटेन भारत से क्या खरीदता है?
ब्रिटेन-भारत से कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स, चमड़े के उत्पाद, गहने, रत्न, दवाइयां और खाद्य प्रोडक्ट जैसे झींगा व मसाले खरीदता है। इसके अलावा वह केमिकल्स और फर्नीचर भी खरीदता है।
