भारत ऑनलाइन कारोबार (इकॉमर्स) से जुड़े मुद्दों को समझने की कोशिश कर रहा है ताकि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में विश्व व्यापार वार्ताओं के लिए कोई रुख तय कर सके। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस मुद्दे पर अमेरिका द्वारा डब्ल्यूटीओ में दाखिल करवाए गए सभी दस्तावेजों की समीक्षा व विश्लेषण कर रहा है ताकि राय को समझा जा सके। यह मुद्दा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका सहित अन्य धनी देश चाहते हैं कि डब्ल्यूटीओ इकामर्स, निवेश व सरकारी खरीद जैसे नये मुद्दों पर विचार विमर्श शुरू करे।

अधिकारी ने कहा,‘ हम इससे जुड़े मामलों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन सभी पर विचार कर रहे हैं। लेकिन इकॉमर्स क्या है इसको लेकर कोई सोच नहीं है। अमेरिका का अपना एक विचार है तो विकासशील देशों की दूसरी राय। यह इतना सीधा नहीं है।’ उन्होंने कहा,‘ अब हम क्या कर रहे हैं कि इकॉमर्स के बारे में हर किसी की व्याख्या को पढ़ा जाए और यह सवाल किया जाए कि क्या हम इसकी कोई विशेष परिभाषा तय कर सकते हैं।’ भारत सहित दुनिया भर में इकॉमर्स बहुत तेजी से फल फूल रहा है और धनी देश चाहते हैं कि डब्ल्यूटीओ में इसको लेकर कोई विशेष दिशा निर्देश हों।