Hyundai Motor India Ltd India’s Biggest IPO: देश का सबसे बड़ा IPO, Hyundai Motor India Ltd (HMI) (15 अक्टूबर 2024) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ऑफर फॉर सेल के जरिए ह्यूंडई का इरादा 27,856 करोड़ रुपये फंड इकट्ठा करने का है। दक्षिण कोरिया की ग्लोबल ऑटो कंपनी ह्यूंडई मोटर कंपनी अपने आईपीओ के दौरान 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स बेचेगी जो HMI के पेड-अप कैपिटल और रिसीव का करीब 17.5 फीसदी है।
बता दें कि HMI, पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है। कंपनी ने अपनी इंडिया ग्रोथ स्ट्रैटजी के तहत अगले 8-10 साल में 32000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान भी किया है।
इश्यू साइज़ (Issue Size)
बता दें कि भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। कंपनी ने आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर की कीमत 1865 रुपये से 1960 रुपये के बीच रखी है। कंपनी की वैल्यू करीब 1.5-1.6 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी अपने कर्मचारियों को हर इक्विटी शेयर पर अधिकतम 186 रुपये डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
ह्यूंडई मोटर्स के मैनेजिंग डारेक्टर (MD) उनसू किम ने हाल ही में कहा, ‘हम मास और प्रीमियम सेगमेंट में चार EV मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, इनमें इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में हमारी क्रेटा EV भी शामिल है।’
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए IPO कल यानी 14 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा। वहीं आईपीओ की लिस्टिंग NSE और BSE पर 22 अक्टूबर को होगी।
निवेश करना चाहिए या नहीं?
आज आम लोगों के लिए इश्यू खुलने से पहले ऑटो कंपनी ने 225 एंकर इन्वेस्टर्स से 8,315 करोड़ रुपये इकट्ठा किए।
लेकिन बात करें ग्रे यानी अनलिस्टेड मार्केट की तो धीरे-धीरे इसका प्रीमियम काफी कम रह गया है। और उम्मीद जताई जा रही है कि देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ लिस्टिंग फ्लैट हो कती है। Hyundai Motor India का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 45 रुपये प्रति शेयर चल रहा है यानी निवेशकों को सिर्फ 2.3 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन हो सकता है।
आपको बता दें कि अधिकतर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस आईपीओ को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है और उनका कहना है कि ह्यूडई मोटर इंडिया का आईपीओ लॉन्ग-टर्म के लिए एक मजबूत और दमदार निवेश ऑप्शन है और इसमें लंबे समय के लिए निवेश करने से बढ़िया रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है।
ऑटो सेक्टर में स्लोडाउन
भारत में पिछले कुछ समय से ऑटो सेक्टर में जारी स्लोडाउन को लेकर लगातार चिंताएं बनी हुई हैं। HMI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग ने कहा था कि वाहन डेटा के मुताबिक, पिछले महीने के मुकाबले सितंबर में रजिस्ट्रेशन की संख्या 40 फीसदी बढ़ी थी।
ह्यूंडई मोटर्स इंडिया, मारुति सुज़ुकी के बाद भारत में सबसे बड़ी ऑटो निर्माता है। साल 2003 में Maruti Suzuki India Ltd की लिस्टिंग के करीब 20 साल बाद आईपीओ लाने वाली यह पहली ऑटो कंपनी है। 2022 में LIC का 21000 करोड़ का आईपीओ आया था और अब ह्यूंडई के शेयर 27,856 करोड़ रुपये शेयर ऑफरिंग के साथ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन या है।