भारत में लगातार महंगे होते पेट्रोल और डीजल के साथ तेजी से बढ़ते प्रदूषण ने सभी लोगों को चिंता में डाल दिया है। जिसके चलते लोगों अब पारंपरिक कारों से हटकर इलेक्ट्रिक कारों पर न सिर्फ आकर्षित हो रहे हैं बल्कि उनको बड़ी संख्या में खरीद भी रहे हैं।

ग्राहकों की बदलती पसंद के चलते आज मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है जिसमें आपको कम बजट से लेकर लग्जरी फीचर्स वाली महंगी इलेक्ट्रिक कार भी आसानी से मिल जाती है। अगर आप भी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए दो प्रीमियम कारों की पूरी डिटेल।

हमने चुनी है हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक और एमजी मोटर्स की जेएस ईवी। जिसमें हम आपको बताएंगे कि इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में से कौन सी कार कीमत, रेंज, और फीचर्स के मामले में आपके लिए बेस्ट रहेगी।

Hyundai Kona: हुंडई की ये पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसमें कंपनी ने दो मोटर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें पहला वेरिएंट 100 किलोवाट और दूसरा 150 किलोवाट मोटर का है। इसके 100 किलोवाट मोटर वेरिएंट की बात करें तो इस मोटर को 39 kwh बैटरी पैक के साथ आती है जो 136 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है।

कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस कार को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है लेकिन डीसी फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ एक घंटे में इसको 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, हिल कंट्रोल, 6 एयरबैग, और इंजन की आवाज पैदा करने के लिए वर्चुअल साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 23.77 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 23.96 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

MG ZS EV: एमजी मोटर्स की ये जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने दो वेरिएंट मे लॉन्च किया है। इसकार में 44.5kwh मोटर दी गई है जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस कार को एक बार फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है इसके अलावा इको फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट है। इसके अलावा सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की कीमत रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 419 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 20.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 24.18 लाख रुपये हो जाती है।