आमतौर पर लोग कार खरीदने के लिए जाते हैं तो डिजाइन, लुक और कीमत पर फोकस करते हैं। बहुत कम ही लोग हैं जो सेफ्टी की भी चिंता करते हैं। यही वजह है कि भारत में अनसेफ कार की भी डिमांड रहती है।

आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे, जो सेफ्टी के मामले में बहुत उम्दा नहीं है लेकिन बिक्री में कंपनी की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस कार का नाम है-Hyundai Grand i10 Nios.कार को ग्लोबल एनकैप ने 2 स्टार दिए हैं। ये दो स्टार एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से दिए गए हैं। यही नहीं, इसके बॉडीशेल को भी अस्थिर बताया गया है।

सेफ्टी पर कंपनी क्या कहती हैः हुंडई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर दोनों के लिए ही एयरबैग्स दिए गए हैं। ये अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। रियर सेंसर पार्किंग, स्पीड अलार्म अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी बेसिक चीजें भी कार में उपलब्ध हैं। Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो-डीजल, और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है।

इसके अलावा 1.2-लीटर इंजन के साथ, इसमें सीएनजी किट को भी चुन जा सकता है। 5 सीटर Hyundai Grand i10 Nios के फ्यूल टैंक कैपिसिटी 37 लीटर की है। देश की राजधानी दिल्ली में बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 5 लाख 13 हजार रुपये के करीब है। वहीं, टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 35 हजार रुपये है।

आपको बता दें कि कल यानी 31 दिसंबर तक हुंडई की इस कार पर 60 हजार रुपये तक की छूट का ऑफर है। इसके बाद नए साल में कंपनी कार की कीमत में बढ़ोतरी कर देगी। इसी साल कंपनी ने कार की कीमत भी बढ़ाई थी।