2024 के दानवीरों की लिस्ट आई सामने: Hurun India ने गुरुवार (7 नवंबर 2024) को भारत के सबसे बड़े दानवीरों की नई लिस्ट रिलीज की है। इस लिस्ट के मुताबिक, साल 2024 में सबसे ज्यादा दान करने वाले लोगों की लिस्ट में शिव नाडर एंड फैमिली नंबर 1 पर हैं। शिव नाडर परिवार ने इस साल कुल 2,153 करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं मुकेश अंबानी परिवार ने 407 करोड़ रुपये दान किए और दानवीरों की लिस्ट में नंबर 2 की जगह हासिल की।

गौर करने वाली बात है कि देश में सबसे ज्यादा दान करने वाले कुल 10 लोगों ने 4,625 करोड़ की रकम वित्तीय वर्ष 2024 में दान किए। इस लिस्ट में बताए गए कुल डोनेशन का यह करीब 53 फीसदी है।

Gold Rate Today: सोना-चांदी लगातार हो रहा महंगा, 10 दिन में कितने बढ़े दाम, चेक करें 22 कैरेट, 24 कैरेट गोल्ड के नए रेट

कृष्णा चिवुकूला और सुष्मिता एंड सुब्रतो बागची ने टॉप-10 लिस्ट में पहली बार जगह बनाई और क्रमशः 7 व 9 नंबर पर रहे। सबसे बड़े दानवीरों में से 6 ने अपना ध्यान सबसे ज्यादा खासतौर पर एजुकेशन को बेहतर करने पर दिया। इन लोगों ने पढ़ाई-लिखाई की क्वॉलिटी बेहतर करने और देश में शिक्षा से जुड़ी पहल को सपोर्ट किया।

सरकारी कर्मचारियों को मिली गुड न्यूज, पेंशन से जुड़े नए नियम जारी, Pension Form जमा करना अब आसान

बजाज खानदान की बात करें तो दानवीरों की लिस्ट में यह परिवार 3 रैंक ऊपर पहुंच गया और कुल 352 करोड़ रुपये दान किए। वित्तीय वर्ष 2023 की तुलना में यह करीब 33 प्रतिशत ज्यादा है।

बात करें अडानी ग्रुप के गौतम अडानी एंड फैमिली की तो कुल 330 करोड़ रुपये की चैरिटी इस परिवार ने की। और दानवीरों की लिस्ट में नंबर 5 पर अपनी जगह बनाई। गौर करने वाी बात है कि पिछले साल की तुलना में यह अमाउंट 16 प्रतिशत ज्यादा है। अडानी परिवार सबसे ज्यादा डोनेशन, अडानी फाउंडेशन के जरिए करता है। यह फाउंडेशन एजुकेशन,स्किल डिवेलपमेंट और कम्युनिटी हेल्थ प्रोग्राम के लिए काम करता है।

Richest Philtanthropists in India

रैंकनामडोनेशनकंपनी/फाउंडेशनप्राइमरी फोकस
1.शिव नाडर2153 करोड़शिव नाडर फाउंडेशनएजुकेशन
2.मुकेश अंबानी एंड फैमिली 407 करोड़रिलायंस फाउंडेशनहाशिये पर पड़े लोगों के फायदे के लिए काम
3.बजाज परिवार 352 करोड़बजाज ग्रुप ट्रस्ट एजुकेशन फॉर इंजीनियरिंग
4.कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली 334 करोड़आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन एजुकेशन
5.गौतम अडानी एंड फैमिली330 करोड़अडानी फाउंडेशन दूरदराज के इलाकों में एजुकेशन
6.नंदन नीलेकणी 307 करोड़Nilekani Philanthropiesईकोसिस्टम बिल्डिंग
7.कृष्णा चिवुकूला 228 करोड़आशा फाउंडेशन एजुकेशन
8.अनिल अग्रवाल एंड फैमिली 181 करोड़अनिल अग्रवाल फाउंडेशन एजुकेशन
9.सुष्मिता एंड सुब्रतो बागची 179 करोड़माइंडट्रीपब्लिक हेल्थकेयर
10.रोहिणी नीलेकणी 154 करोड़Rohini Nilekani Philanthropiesईकोसिस्टम बिल्डिंग