देश की सबसे टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को अगस्‍त महीने के दौरान जबरदस्‍त फायदा हुआ है। कंपनी ने अपने ग्राहकों की लिस्‍ट में 32.8 लाख और यूजर्स को जोड़ा है। जबकि इसके उलट Vodafone Idea को तगड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा है। एक महीने के दौरान 19.6 लाख यूजर्स वीआई गायब हो चुका है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से शेयर किए गए डाटा के अनुसार, भारती एयरटेल ने 3.26 लाख सब्सिक्राइबर को शामिल किया है। बता दें कि सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल Jio के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क देने वाली कंपनी है। इन तीनों टॉप टेलीकॉम कंपनी में से केवल जियो ने ही महीने दर महीने ग्रोथ की है।

रिलायंस जियो ने हर महीने अन्‍य कंपनियों के अपेक्षा अधिक सब्‍सक्राइबर को जोड़ा है। कंपनी ने जुलाई में 29.5 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। जबकि भारती एयरटेल ने जुलाई में 5.13 लाख उपयोगकर्ता जोड़े, जबकि वीआई ने महीने के दौरान 15.4 लाख ग्राहक खो दिए।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को भी महीने दर महीने ग्राहकों का नुकसान हुआ है। अगस्‍त के दौरान कंपनी को 5.71 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है, जबकि जुलाई के दौरान कंपनी को 8.19 लाख यूजर्स अलविदा कह चुके हैं।

BSNL ने उपयोगकर्ता आधार में गिरावट का सामना कर रहा है, वहीं सरकार कंपनी को फिर से जीवंत करने की योजना पर काम कर रही है। जुलाई में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य बीएसएनएल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना, बैलेंस शीट पर दबाव डालना और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) का विलय करके कंपनी की फाइबर तक पहुंंच बनाना है।

गौरतलब है कि 5G ऑक्‍शन के बाद जियो और एयरटेल ने दिवाली के मौके पर कुछ शहारों में 5जी सेवाएं शुरू कर चुकी हैं। वहीं अगले साल 2023 के अंत तक सभी शहरों में जियो और एयरटेल की ओर से 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। वहीं वीआई की ओर 5जी सेवाएं शुरू करने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।