Holi special Trains: इस बार होली 25 मार्च को है और देश के इस सबसे बड़े फेस्टिवल में सिर्फ एक सप्ताह बाकी रह गया है। अब रेलवे ने त्योहारी मौसम में होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 28 नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। बता दें कि इंडियन रेलवे की तरफ से लिए गए इस फैसले से रेगुलर ट्रेनों की सर्विसेज पर दबाव पड़ेगा और ज्यादा से ज्यादा यात्री अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। अगर आप भी होली पर घर जाने की योजना बना रहे हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलने के चांसेज बढ़ सकते हैं।

Special Trains Holi 2024

होली पर यात्रियों की भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए 9 नई ट्रेनों को शुरू किया है। इन ट्रेनों का किराया स्पेशल होगा। रेलवे का इरादा यात्रियों को सुविधाजनक और अफॉर्डेबल ट्रैवल एक्सपीरियंस ऑफर करने का है।

Electoral Bonds: बड़ा खुलासा, फ्यूचर गेमिंग ने बीजेपी से ज्यादा इस पार्टी को दिया चंदा, 600 करोड़ के पार आंकड़ा

Special Trains Schedule Holi 2024

Hapa-Naharlagun Special: यह ट्रेन बुधवार, 20 मार्च 2024 को हापा से रात 12 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को नाहरलागुन शाम 4 बजे पहुंचेगी। ट्रेन की रिटर्न जर्नी 23 मार्च, 2024 दिन शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी और मंगलवार रात 12.30 बजे हापा पर समाप्त होगी।

Holi Special Trains 2024: होली पर रेलवे का तोहफा! यूपी-बिहार जाने वालों की टेंशन खत्म, हो गया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Mumbai Central-Banaras Special

यह ट्रेन 20 मार्च, 2024 दिन बुधवार को रात 10 बजकर 50 मिनट पर मुंबई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। रिटर्न जर्नी की बात करें तो 22 मार्च दिन शुक्रवार को यह बनारस से वापस चलकर रविवार सुबह तड़के 4 बजकर 20 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी।

Mumbai Central-Howrah special

हावड़ा स्पेशल ट्रेन, 27 मार्च को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और 08843 हावड़ा-मुंबई सेंट्रल वापस 25 मार्च को हावड़ा से मुंबई के लिए चलेगी।

CSMT-Gorakhpur-CSMT Special (01083/01084)
यह ट्रेन 22 मार्च को CSMT Mumbai से रात 10 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और सुबह 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 मार्च को दोपहर साढ़े तीन बजे गोरखपुर से वापस रवाना होगी और CSMT मुंबई रात 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।

Pune-Danapur-Pune Superfast Special (01471/01472)
पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को सुबह 6.30 बजे चलेगी और दानापुर अगले दिन 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। दानापुर से 22 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी पुणे अगले दिन शाम 7 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

Pune-Gorakhpur-Pune Superfast Special (01431/01432)
पुणे से यह ट्रेन 22 मार्च को दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 23 मार्च को गोरखपुर से रात 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन पुणे सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी।

Panvel-Chhapra-Panvel Weekly Special (05194/05193)
पनवेल से छपरा जाने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च और 29 मार्च को पनवेल से चलेगी और तीसरे दिन 8 बजकर 50 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। छपरा से 21 और 28 मार्च को ट्रेन पनवेल के लिए चलेगी और साढे़ 8 बजे अगले दिन पहुंचेगी। इस ट्रेन की दो ट्रिप होंगी।

05303 Gorakhpur-Mahboobnagar
ट्रेन नागपुर सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी और रविवार 24 मार्च को सुबह 10 बजे बल्हारशाह पहुंचेगी।

05051 Chhapra-Secunderabad
यह ट्रेन 31 मार्च, रविवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर नागपुर पहुंचेगा और बल्हारशाह सुबह 10 बजे रुकेगी।

05304 Mahbubnagar-Gorakhpur
बल्हारशाह ट्रेन सुबह तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर और नागपुर 26 मार्च सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी।

दूसरी स्पेशल ट्रेनें
-बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल {Bandra Terminus-Gorakhpur Superfast Special (Train No. 05054/05053)}
-वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल {Vadodara-Gorakhpur Special (Train No. 09111/09112)}
-वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल {Vadodara-Mau Superfast Special (Train No. 09195/09196)}
-वलसाड-बरौनी स्पेशल {Valsad-Barauni Special (Train No. 09061/09062)}

आपको बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों में First AC, AC 2-tier, AC 3-tier के साथ-साथ स्लीपर क्लास, जनरल सेकेंड क्लास कोच लगाए गए हैं।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने यूपी-बिहार पर मुंबई-दिल्ली से होली पर घर जाने वाले लोगों के स्पेशल ट्रेनें शुरू की थीं। सेंट्रल रेलवे पहले ही 112 होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर चुका है और अब नई ट्रेनों को भारी मांग को देखते हुए शुरू किया गया है। इसके साथ ही वेस्टर्न रेलवे ने जानकारी दी है कि बांद्रा टर्मिनल और जबलपुर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की ट्रिप बढ़ाई जाएंगी।