Used Bikes in Cheapest price: भारत में आज जितनी तव्वजो लोग परफॉर्मेंस बाइक को देते हैं, उतना ही स्पोर्ट बाइक को भी पसंद करते हैं। लेकिन स्पोर्ट बाइक की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं, जो आपके बजट में फिट हो जाए और आपको उसकी सवारी करने में भी आनंद आए। तो बता दें, यूज्ड मोटरसाइकिल के लिए प्रसिद्व ड्रूम वेबसाइट पर ये बाइक बेहद ही कम कीमत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। तो आइये बताते हैं इन बाइक्स की कीमत और मॉडल की पूरी डिटेल:

Bajaj Pulsar150cc: बजाज पल्सर भारत में युवाओं के बीच काफी प्रसिद्व है, वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2009 का मॉडल है और अब तक इसे 98,438 किलोमीटर चलाया जा चुका है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली एनसीआर में बेचा जा रहा है, और यह सेल के लिए महज 10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

TVS Apache 150cc: टीवीएस अपाचे सीरीज स्पोर्ट बाइक के रूप में लोगों को खूब पसंद आती है, ड्रूम वेबसाइट पर अपाचे का 150cc का मॉडल ब्रिकी के लिए उपलब्ध है, यहां दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 2009 में खरीदी गई थी, जिसे अब तक 71,474 Km तक चलाया जा चुका है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली में बेचा जा रहा है, और यह महज 10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Hero Honda Splendor 100cc : हीरो की यह बाइक स्पलेंडर वेबसाइट पर महज 10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। बता दें, यह बाइक 2011 का मॉडल है, और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा दिल्ली एनसीआर में बेचा जा रहा है। यह बाइक अब तक 61,145 Km तक का सफर तय कर चुकी है।

Honda CB Shine 125cc: होंडा की यह बाइक वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए महज 12,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, दी गई जानकारी के मुताबिक इसे 17,153 Km तक चलाया जा चुका है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली में बेचा जा रहा है। बता दें, यह बाइक 2012 में खरीदी गई थी।

नोट: बता दें, इन बाइक्स के ​अलावा भी Droom वेबसाइट पर अन्य बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं, इसके साथ ही पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडीशन और दस्तावेजों की जांच करना बेहद ही जरूरी होता है।