HDB Financial Services IPO Listing: एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को हुआ 13 फीसदी का मुनाफा कराया है। यह अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के मुकाबले 13 फीसदी मजबूत होकर 835 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, आइए जानते हैं…

HDB Financial Services IPO: 13 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services के शेयर आज BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गया है। आईपीओ बीएसई पर 835 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइज 740 रुपये प्रति शेयर है। यह 13% की तेजी को दर्शाता है।

HDB Financial Services का लेटेस्ट शेयर प्राइस

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, HDB Financial Services का शेयर 2 जुलाई को 12:41PM तक तेजी के साथ 847.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है, यह लिस्टिंग के बाद भी शेयर की तेजी को दर्शाता है। इसका मार्केट कैप करीब 70,268.45 करोड़ रुपये है। शेयर बाजार में आज फिर तेजी

कब सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था HDB Financial Services का IPO

HDB Financial Services का IPO 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह सब्सक्रिप्शन 27 जून को बंद हुआ था।

HDB Financial Services के आईपीओ को कितना मिला था सब्सक्रिप्शन

इस इश्यू को कुल मिलाकर करीब 27 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में 55.47 गुना, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) द्वारा 9.99 गुना और रिटेल निवेशकों की तरफ से 5.72 गुना सब्सक्राइब किया गया। मोदी सरकार ने कर दी बल्ले-बल्ले!

HDB Financial Services की लिस्टिंग से जुड़े जरूरी अपडेट

– लिस्टिंग डेट: आज, बुधवार, 2 जुलाई 2025

– किन एक्सचेंज पर हुआ लिस्ट: BSE और NSE

– शेयर ट्रेडिंग की शुरुआत: सुबह 10 बजे, स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद

– IPO से जुटाई गई रकम: 12,500 करोड़ रुपये

– कितना था इश्यू प्राइस: 740 रुपये प्रति शेयर