Haryana CM Net Worth: विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में एक बार फिर नायब सिंह सैनी ने सीएम की कुर्सी संभाल ली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की और 54 साल के नायब सिंह सैनी को दोबारा राज्य की सत्ता सौंप दी है। सबसे खास बात है कि 6 महीने पहले ही नायब सिंह सैनी पहली बार सीएम बने थे और अब उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में फिर से सरकार बना ली है।
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की नेटवर्थ: Haryana CM Nayab Singh Saini Net Worth
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के पास करोड़ों की संपत्ति है। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में हरियाणा के सीएम ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। इस एफिडेविट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 5,80, 52,714 रुपये है जबकि उनके ऊपर 74 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है।
संपत्ति में जमकर हुआ इजाफा
खास बात है कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों से तुलना करें तो नायब सिंह सैनी की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। 2019 में उनकी कुल नेटवर्थ 3,57,85,261 रुपये थी। और उन्होंने अपने ऊपर करीब 57,34,878 रुपये का कर्ज बताया था।
कैश और बैंक अकाउंट में जमा धन
MyNeta.info पर शेयर किए गए हलफनामे में मौजूदा हरियाणा सीएम ने अपने पास 1,75,000 रुपये कैश होने की जानकारी दी थी। वहीं उनकी पत्नी सुमन सैनी के पास 1,40,000 रुपये कैश थे।
नायब सिंह सैनी द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके नारायणगढ़ के कैनरा बैंक अकाउंट में 13,69,535 रुपये जमा हैं। वहीं दूसरे बैंक अकाउंट में 12,33,008, कुरुक्षेत्र के बैंक अकाउंट में 82,363, अंबाला नारायणगढ़ के पीएनबी अकाउंट में 1,30,370, पार्लियामेंट हाउस ब्रांच, एसबीआई दिल्ली में 7,274 और यूनियन बैंक आफ इंडिया, करनाल में उनके बैंक अकाउंट में 18,016 रुपए हैं। हरियाणा सीएम के पीपीएफ अकाउंट में 8,85,592 रुपए हैं। उनकी पत्नी सुमन सैनी के नाम कुल चार बैंक अकाउंट हैं जिनमें क्रमशः 79,253, 2,657, 8,302 और 5000 रुपए हैं।
चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी के पास 2014 मॉडल की इनोवा गाड़ी है जिसकी वैल्यू ढाई लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास एक क्वालिस गाड़ी है जिसकी वैल्यू 50,000 और एक 2020 मॉडल की इनोवा गाड़ी भी है जिसकी वैल्यू 17 लाख रुपए है। उनकी पत्नी के नाम पर कोई वाहन नहीं है।
सीएम सैनी के पास 30 ग्राम सोने के जेवरात हैं जिनकी कीमत 2 लाख है। वहीं पत्नी सुमन सैनी के पास 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं और इसकी कुल वैल्यू हलफनामे में 6,50,000 रुपए होने की जानकारी दी गई है।
PPF-LIC में निवेश
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, हरियाणा सीएम के नाम पर एक पीपीएफ अकाउंट भी है। इस अकाउंट में उन्होंने 8,85,592 रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा 2 लाख 81 हजार 977 रुपये की एक LIC पॉलिसी भी उनके नाम पर चल रही है। उनके बच्चों के नाम पर कुछ शेयरों में निवेश की जानकारी भी दी गई है।
करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी
एफिडेविट के मुताबिक, उनके नाम पर अंबाला जिले में मिर्जापुर माजरा गांव में खेतीयोग्य भूमि है जिसकी वैल्यू 65 लाख रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा सीएम नायब सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर 5 रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी हैं जिनकी कुल वैल्यू 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यानी उनके पास कुल 4 करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है।
हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2010 में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है।