मंगलवार (11 जुलाई) को हुई 50 वीं जीएसटी काउंसिल कई अहम फैसले हुआ हैं। इस बैठक की अध्यक्षता  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कर रही थीं। इस बैठक में तय हुआ है कि गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो के फूल वेल्यू पर 28% जीएसटी दर लगाई जाएगी। अब सिनेमा हॉल में खाना-पीना भी सस्ता हो जाएगा। काउंसिल ने सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर GST कटौती का फैसला लिया है। वहीं कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब पर भी छूट होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफिंग में यह जानकारी साझा की हैं। 

ऑनलाइन गेमिंग के फुल वेल्यू पर 28 प्रतिशत GST 

50वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक फोकस में रहे। काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग के फुल वेल्यू  पर 28% जीएसटी दर लगाने का फैसला किया है। 

इससे सरकार को आर्थिक मदद मिल सकता है। टॉप गेमिंग शेयरों में रेखा झुनझुनवाला समर्थित नाज़ारा टेक्नोलॉजीज, जेनसर टेक्नोलॉजीज, डेल्टा कॉर्प, ऑनमोबाइल ग्लोबल, टेक महिंद्रा और दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस शामिल हैं।

केंसर और दुर्लभ बीमारियों की दवाओं पर नहीं लगेगा GST 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी है कि  जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैंसर के इलाज वाली दवा और दुर्लभ बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवा को जीएसटी दायरे से बाहर रखने का भी फैसला किया गया है।

GST काउंसिल मीटिंग में Nirmala Sitharaman से दिल्ली और पंजाब के Finance Minister की हुई बहस | VIDEO

इससे गरीब-मज़दूर तबके को काफी फायदा हासिल होगा।  जीएसटी काउंसिल ने दुर्लभ बीमारियों के उपचार में उपयोग की जाने वाली कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब पर छूट दी है।

सिनेमा हॉल में खाना-पीना सस्ता 

इस बैठक के बाद सिनेमाघरों में फिल्म देखने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में सिनेमा हॉल में परोसे जाने वाले भोजन पर जीएसटी दर को घटाकर 5% करने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा सा मतलब यही है कि अब सिनेमा हॉल में खाना सस्ता हो जाएगा।