New GST Rate List 2025 Live: नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से देश में नए GST सुधार लागू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में तैयार किया गया यह बदलाव भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। अब तक के चार टैक्स स्लैब की जगह सिर्फ दो मुख्य दरें होंगी- 5% और 18%, जबकि शराब, तंबाकू, सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग जैसे सिन गुड्स पर 40% का स्पेशल टैक्स स्लैब लागू किया गया है।

इस सुधार से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एफएमसीजी, ऑटो और कई अन्य सेक्टर्स ने संकेत दिए हैं कि कम टैक्स का फायदा सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त फायदा होगा। इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि क्या-क्या हुआ सस्ता, किन चीजों पर अभी भी ज्यादा टैक्स देना होगा और इसका आपके रोजमर्रा के खर्चों पर क्या असर पड़ेगा।

GST 2.0: दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं कल से सस्ती, जानें कौन सी जीवन रक्षक दवाओं पर जीरो टैक्स, हर डिटेल

Live Updates
10:47 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: ओडिशा के सीएम ने किया जीएसटी सुधारों का स्वागत

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि भारत के नए कर सुधार लोगों को शासन के केंद्र में रखते हैं। उन्होंने इन बदलावों का स्वागत करते हुए कहा कि सुधारों का उद्देश्य कर प्रणाली को और सरल, न्यायसंगत और पारदर्शी बनाना है।

माझी ने यह भी जिक्र किया कि सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही “जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल” शुरू होगा, जो नागरिकों को राहत देगा और आयकर लाभ भी देगा। उन्होंने आगे कहा कि ये सुधार अनुपालन को आसान बनाएंगे, छोटे व्यवसायों को सहयोग देंगे, रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे, खर्च को बढ़ावा देंगे और घरेलू उत्पादों को प्रोत्साहित करेंगे। इसका लाभ लोगों को मिलेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

10:17 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: पतंजलि ने सस्ते किए प्रोडक्ट्स

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने सोमवार से सोयाबीन बड़ी सहित विभिन्न उत्पादों की अधिकतम खुदरा कीमतों (एमआरपी) में कमी की है। कंपनी ने जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के तहत यह कदम उठाया। पतंजलि फूड्स ने रविवार को एक बयान में जीएसटी युक्तिकरण के अनुरूप अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के एमआरपी को कम करने की जानकारी दी। बयान में कहा गया कि संशोधित कीमतें खाद्य और गैर-खाद्य श्रेणियों की पूरी श्रृंखला पर लागू होंगी।

09:54 (IST) 22 Sep 2025

अपोलो टायर्स अपनी कीमतें कम करेगा

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपोलो टायर्स ने घोषणा की कि वह जीएसटी दर में कटौती का लाभ देने के लिए अपने उत्पादों की कीमतों में 300 रुपये से 2,000 रुपये तक की कमी करेगी। नई कीमतें आज यानी 22 सितंबर से लागू होंगी।

09:47 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: सस्ती हुईं मारुति सुजुकी की कारें

मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने यह कटौती जीएसटी दर में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाते हुए की है और छोटे कार मॉडलों पर अतिरिक्त छूट भी दी है ताकि दोपहिया वाहन मालिकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

एलारा सिक्योरिटीज रिसर्च के विश्लेषकों का कहना है कि इन कीमतों में कटौती से कंपनी के मुनाफे पर खास असर पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि किसी भी नुकसान की भरपाई बेहतर परिचालन दक्षता से हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑल्टो जैसी कारों पर दी जा रही अतिरिक्त कीमत कटौती का लगभग आधा हिस्सा इस सितंबर में मिलने वाली थोड़ी कम छूट से संतुलित हो रहा है, जो पिछले साल नवरात्रि अवधि की तुलना में कम है।

09:25 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

आज से जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नहीं लगेगा। सरकार ने कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है, इसे ‘दिवाली का उपहार’ कहा है। अब तक, बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी लगता था, लेकिन यह आज से पूरी तरह से टैक्स-फ्री हो जाएगा। इस बदलाव से जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा, जिसका सीधा फायदा देश भर के लाखों ग्राहकों को होगा।

08:59 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: कौन से सामानों पर लगेगा सबसे ज्यादा टैक्स?

2,500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी 12% से बढ़कर 18% हो गया है, जिसका मतलब है कि प्रीमियम ब्रांड के कपड़े थोड़े महंगे हो सकते हैं। अतिरिक्त चीनी के साथ Aerated बेवरेजेज पर 40% टैक्स लगेगा। 350 सीसी से अधिक इंजन वाली मोटरसाइकिलों और निजी विमानों पर भी 40% का भारी कर लगाया जाएगा। महंगी कारों जैसी लग्जरी सामानों और तम्बाकू जैसे ‘Sin Goods’ वाले उत्पाद आवश्यक रूप से अधिक महंगे नहीं हुए हैं। पहले, इन वस्तुओं पर जीएसटी के साथ अतिरिक्त मुआवजा उपकर(Compensation cess) लगता था, लेकिन उसे हटा दिया गया है, इसलिए अब उन पर कुल टैक्स म हो सकता है।

08:56 (IST) 22 Sep 2025

जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जीएसटी सुधारों से भारत की विकास गाथा में तेजी आएगी। उन्होंने इसे “आत्मनिर्भर भारत” के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि ‘स्वदेशी’ उत्पादों को बढ़ावा देने से भारत की समृद्धि में मदद मिलेगी। पीएम ने कहा था, “जीएसटी बचत उत्सव (बचत उत्सव) कल (सोमवार) से शुरू होगा। आप अपनी पसंदीदा चीजें अधिक आसानी से खरीद पाएंगे। गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों और दुकानदारों को इससे फायदा होगा।”

08:32 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: क्या-क्या हुआ सस्ता?

-टूथपेस्ट, साबुन और शैंपू
-बिस्किट, स्नैक और जूस जैसे पैकेज्ड फूड
-घी, मक्खन, बटन और कंडेन्स्ड मिल्क जैसे डेयरी आइटम
-साइकल और स्टेशनरी आइटम
-किफायती कपड़े और फुटवियर

मध्यम वर्ग के घरों के लिए, रोजमर्रा के इस्तेमाल पर मिलने वाली थोड़ी भी छूट से महीने में कुल बचत काफी बढ़ सकती है।

इसके अलावा घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स भी सस्ते हो जाएंगे। जिन आइटम्स पर अभी 28% टैक्स लगता है, उन्हें 18% स्लैब में लाया गया है। जिससे ये 7-8% तक सस्ते हो सकते हैं। इनमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर शामिल हैं।

08:22 (IST) 22 Sep 2025

लग्जरी कारों पर लगा 40 फीसदी जीएसटी

1,200 सीसी से अधिक और 4,000 मिमी से अधिक लंबी सभी वाहनों के साथ 350 सीसी से अधिक मोटरसाइकिल और रेसिंग कार पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है।

08:12 (IST) 22 Sep 2025
New GST Rate List 2025 Live: 28 फीसदी टैक्स स्लैब खत्म

सीमेंट, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और टीवी जैसे उत्पादों पर जीएसटी 28 फीसद से घटा कर 18 फीसद कर दिया गया है। इससे घरेलू सामान का मूल्य किफायती हो जाएगा और इससे मध्यम तथा गृहिणियों को काफी राहत मिलने की संभावना है।

07:52 (IST) 22 Sep 2025

आम ग्राहकों को मिलेगी महंगाई से राहत

माना जा रहा है कि जीएसटी की नई दरों से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यवसायों और विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। जीएसटी परिषद ने नई दरों को 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी बनाने का निर्णय किया है। इसमें आम उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमजीसी) जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और खाद्य उत्पादों पर जीएसटी दर को बारह फीसद या अठारह फीसद से घटा कर पांच फीसद कर दिया गया है।

07:49 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: आज से लागू हुआ जीएसटी 2.0

GST 2.0: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, छोटी कारें आज से सस्ती, जानें कितनी होगी बचत, पढ़ें पूरी खबर

07:11 (IST) 22 Sep 2025

जीएसटी सुधार से मिडिल क्लास को बड़ी राहत

जीएसटी सुधार से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एफएमसीजी, ऑटो और कई अन्य सेक्टर्स ने संकेत दिए हैं कि कम टैक्स का फायदा सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।

07:11 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: दवाइयां और इलाज कराना आज से सस्ता

सोमवार से नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद कुछ जीवन रक्षक दवाइयां और चिकित्सा उपकरण सस्ते हो जाएंगे, जिससे हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवाएं अधिक किफायती और सुलभ हो जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें यहां

07:10 (IST) 22 Sep 2025

New GST Rate List 2025 Live: आज से क्या सस्ता-क्या महंगा

GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन से साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान होंगे सस्ते, जानें क्या-क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट, पढ़ें पूरी लिस्ट

07:08 (IST) 22 Sep 2025

टैक्सेशन सिस्टम में ऐतिहासिक कदम

नवरात्रि के पहले दिन यानी आज 22 सितंबर 2025 से देश में नए GST सुधार लागू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में तैयार किया गया यह बदलाव भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

07:08 (IST) 22 Sep 2025

आज से जीएसटी सुधार लागू

नमस्ते! पाठकों इस लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू हो रहे जीएसटी सुधारों के बारे में हर छोटी-बड़ी अपडेट…