New GST Rate List 2025 Live: नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से देश में नए GST सुधार लागू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में तैयार किया गया यह बदलाव भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। अब तक के चार टैक्स स्लैब की जगह सिर्फ दो मुख्य दरें होंगी- 5% और 18%, जबकि शराब, तंबाकू, सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग जैसे सिन गुड्स पर 40% का स्पेशल टैक्स स्लैब लागू किया गया है।
इस सुधार से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एफएमसीजी, ऑटो और कई अन्य सेक्टर्स ने संकेत दिए हैं कि कम टैक्स का फायदा सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त फायदा होगा। इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि क्या-क्या हुआ सस्ता, किन चीजों पर अभी भी ज्यादा टैक्स देना होगा और इसका आपके रोजमर्रा के खर्चों पर क्या असर पड़ेगा।
New GST Rate List 2025 Live: क्या-क्या हुआ सस्ता?
-टूथपेस्ट, साबुन और शैंपू-बिस्किट, स्नैक और जूस जैसे पैकेज्ड फूड-घी, मक्खन, बटन और कंडेन्स्ड मिल्क जैसे डेयरी आइटम-साइकल और स्टेशनरी आइटम-किफायती कपड़े और फुटवियर
मध्यम वर्ग के घरों के लिए, रोजमर्रा के इस्तेमाल पर मिलने वाली थोड़ी भी छूट से महीने में कुल बचत काफी बढ़ सकती है।
इसके अलावा घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स भी सस्ते हो जाएंगे। जिन आइटम्स पर अभी 28% टैक्स लगता है, उन्हें 18% स्लैब में लाया गया है। जिससे ये 7-8% तक सस्ते हो सकते हैं। इनमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर शामिल हैं।
लग्जरी कारों पर लगा 40 फीसदी जीएसटी
1,200 सीसी से अधिक और 4,000 मिमी से अधिक लंबी सभी वाहनों के साथ 350 सीसी से अधिक मोटरसाइकिल और रेसिंग कार पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है।
New GST Rate List 2025 Live: 28 फीसदी टैक्स स्लैब खत्म
सीमेंट, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और टीवी जैसे उत्पादों पर जीएसटी अट्ठाईस फीसद से घटा कर अठारह फीसद कर दिया गया है। इससे घरेलू सामान का मूल्य किफायती हो जाएगा और इससे मध्यम तथा गृहिणियों को काफी राहत मिलने की संभावना है।
आम ग्राहकों को मिलेगी महंगाई से राहत
माना जा रहा है कि जीएसटी की नई दरों से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यवसायों और विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। जीएसटी परिषद ने नई दरों को 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी बनाने का निर्णय किया है। इसमें आम उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमजीसी) जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और खाद्य उत्पादों पर जीएसटी दर को बारह फीसद या अठारह फीसद से घटा कर पांच फीसद कर दिया गया है।
New GST Rate List 2025 Live: आज से लागू हुआ जीएसटी 2.0
GST 2.0: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, छोटी कारें आज से सस्ती, जानें कितनी होगी बचत, पढ़ें पूरी खबर
जीएसटी सुधार से मिडिल क्लास को बड़ी राहत
जीएसटी सुधार से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एफएमसीजी, ऑटो और कई अन्य सेक्टर्स ने संकेत दिए हैं कि कम टैक्स का फायदा सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।
New GST Rate List 2025 Live: दवाइयां और इलाज कराना आज से सस्ता
सोमवार से नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद कुछ जीवन रक्षक दवाइयां और चिकित्सा उपकरण सस्ते हो जाएंगे, जिससे हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवाएं अधिक किफायती और सुलभ हो जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें यहां
New GST Rate List 2025 Live: आज से क्या सस्ता-क्या महंगा
GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन से साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान होंगे सस्ते, जानें क्या-क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट, पढ़ें पूरी लिस्ट
टैक्सेशन सिस्टम में ऐतिहासिक कदम
नवरात्रि के पहले दिन यानी आज 22 सितंबर 2025 से देश में नए GST सुधार लागू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में तैयार किया गया यह बदलाव भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
आज से जीएसटी सुधार लागू
नमस्ते! पाठकों इस लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू हो रहे जीएसटी सुधारों के बारे में हर छोटी-बड़ी अपडेट...