EPF Withdrawal: देश के करोड़ों सैलरीड कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जल्द ही EPFO 3.0 लॉन्च हो रहा है। जिससे कर्मचारियों को पीएफ से पैसा निकालना काफी आसान हो जाएगा। ईपीएफओ मेंबर को अब लंबी ऑनलाइन प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ेगा। वे अब आसानी से ATM और UPI के जरिए सीधे अपने PF खाते से 1 लाख रुपये तक की रकम निकाल सकेंगे।
ATM और UPI से निकाला जा सकेगा पीएफ का पैसा
EPFO 3.0 के तहत, PF खाता धारकों को अपने पैसे तक आसान पहुंच मिल सकेगी। अभी तक PF से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर फॉर्म भरना पड़ता था और रकम आने में कई दिन लग जाते थे। लेकिन नई व्यवस्था लागू होने पर आप अपने मोबाइल पर बैंक ATM या UPI ऐप के ज़रिए तुरंत PF की रकम निकाल सकेंगे।
ITR Refund 2025: रिटर्न फाइल कर चुके हैं? अब रिफंड का इंतजार, जानें कितना लग सकता है समय
EPFO 3.0 में आने वाले अन्य सुधार
ऑटोमैटिक ट्रांसफर होगा पीएफ
कर्मचारियों को अभी तक नौकरी बदलने के बाद अपने पीएफ को नए पीएफ में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना पड़ता था। EPFO 3.0 लागू होने के बाद यह प्रोसेस ऑटोमैटिक हो जाएगी। नई कंपनी जॉइन करते ही आपका PF नए नियोक्ता से लिंक हो जाएगा।
ऐप और पोर्टल होंगे बेहतर
ईपीएफओ की मौजूदा आधिकारिक वेबसाइट और ऐप को अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाया जाएगा। इससे बैलेंस चेक करना, क्लेम स्टेट्स और अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल काफी आसान हो जाएगा।
GST में बड़ा बदलाव: कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर अब 40% टैक्स, कार्ड और बोर्ड गेम्स पर राहत
पेंशन सेवाओं में सुधार
ईपीएफओ 3.0 में कर्मचारियों की पेंशन संबंधी सर्विसेज को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की भी योजना है।
आसान होगा डिजिटल वेरिफिकेशन
अक्सर कर्मचारियों को आधार को लिंक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही, कई बार KYC में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन नई व्यवस्था में डिजिटल वेरिफिकेशन आसान होगा और ऑनलाइन सर्विसेज का दायरा बढ़ेगा। इसके अलावा, EPFO 3.0 के बाद, PF बैलेंस बैंक खाते की तरह रियल टाइम में अपडेट हो जाएगा।