आभूषण विक्रेताओं और हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार (30 जुलाई) सोना 540 रुपए उछलकर 31,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गत 29 माह में पहली बार सोना 31,000 रुपए के पार निकला है। विदेशों में भी मजबूती का रुख रहा। इसके विपरीत चांदी में मांग कमजोर पड़ने से भाव 220 रुपए नीचे आ गए। हाजिर चांदी 220 रुपए गिरकर 47,080 रुपए किलो रह गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 680 रुपए बढ़कर 47,480 रुपए किलो पर पहुंच गया।

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है क्योंकि डॉलर की विनिमय दर कमजोर पड़ी है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहने की वजह से निवेशकों का सोने की तरफ रुझान बढ़ा है। वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में शुक्रवार (29 जुलाई)) सोना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 1,357.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस महीने विदेशों में सोने का भाव 2.8 प्रतिशत चढ़ चुका है। व्यापारियों के अनुसार आभूषण और जेवरातों के लिए हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बाद आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ी है। इससे कीमती धातुओं की मूल्य वृद्धि को समर्थन मिला है।

राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 540 रुपए की जोरदार तेजी के साथ क्रमश: 31,340 रुपए और 31,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 26 फरवरी 2014 को सोने का भाव 31,530 रुपए पर पहुंचा था। गिन्नी सोने का भाव भी 300 रुपए की तेजी के साथ 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया। इसके विपरीत चांदी हाजिर शनिवार (30 जुलाई) 220 रुपए गिरकर 47,080 रुपए किलो रह गई। हालांकि, साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी सटोरिया खरीदारी से 680 रुपए उछलकर 47,480 रुपए किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाली 76,000 रुपए और बिकवाली 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बोला गया।