विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,581 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोना के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 58 रच्च्पये अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,581 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार सोना के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 56 रुपए अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,434 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 152 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी का श्रेय डॉलर के कमजोर होने से विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के रुख को दिया। इस बीच सिंगापुर में सोना की कीमत 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,352.16 डॉलर प्रति औंस हो गयी।