अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश को फिलहाल रोक दिया है। देश में ‘नियामकीय अनिश्चिताओं’ और ग्राहकों की रुचि में परिवर्तन के चलते वह अपनी भविष्य की नीति की भी समीक्षा कर रहा है। जनरल मोटर्स के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हम भारत में अपने भविष्य के उत्पादों की पूरी समीक्षा कर रहे हैं। जनरल मोटर्स अपने वाहनों की नयी पीढ़ी के साथ वैश्विक वृद्धि बाजार में बनी रहेगी। हालांकि भारत के लिए कलपुर्जों को लाने को फिलहाल तब तक के लिए रोक दिया गया है जब तक हम अपनी भविष्य की नीति की समीक्षा नहीं कर लेते।’
प्रवक्ता ने कहा, ‘इसी के चलते हम भारत में अपनी नयी पीढ़ी के वाहनों पर निवेश को भी तब तक के लिए रोक रहे हैं जब तक हम अपने भविष्य के वाहनों के पोर्टफोलियो योजना की समीक्षा नहीं कर लेते। कंपनी ने भारतीय बाजार पर अपनी नजर बनाए रखी है और उसी के आधार पर हम अपनी उत्पाद रणनीति तय करेंगे।’ पिछले साल कंपनी ने भारत में एक अरब डॉलर का नया निवेश करने की घोषणा की थी।