महाराष्ट्र के सबसे ताकतवर राजनीतिक घरानों में से एक पवार परिवार ने गुरुवार को पुणे के बारामती में भारत के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी की मेजबाजी की। पुणे में स्थित बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है यहीं, महाराष्ट्र की राजनीति में चाणक्य माने जाने वाले शरद पवार की राजनीति की शुरुआत हुई थी।
बारामती में अडानी एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा बनाए गए एक साइंस पार्क का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान मंच पर उनके साथ महाराष्ट्र में गठबंधन में सरकार चला रहे एनसीपी के मुखिया और संस्थापक शरद पवार भी मौजूद थे। इसके साथ उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले और चचेरे भाई का पोता और कर्जत – जमखेड़ से एमएलए भी पूरे दिन कार्यक्रम में उनके साथ शामिल हुए।
अडानी को लेने पहुंचे रोहित पवार: गौतम अडानी को रोहित पवार खुद गाड़ी चलाकर मुंबई एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे। इस दौरान गौतम अडानी भी कर में रोहित ही बगल वाली सीट पर नजर आए। जानकारी के मुताबिक इस मौके पर उनके साथ कई अन्य एनसीपी नेता भी थे जो उन्हें खुद कार्यक्रम स्थल तक ले गए।
अडानी मेरे अच्छे दोस्त: इससे पहले मई की शुरुआत में शरद पवार ने जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संगठन (JITO) में कारोबारी गौतम अडानी की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि गौतम अडानी मेरे अच्छे दोस्त हैं उन्होंने शून्य से शुरुआत की थी। पहले केवल टाटा और बिड़ला का नाम अमीर लोगों में शामिल होता था, लेकिन अब एक जैन व्यक्ति देश का सबसे अमीर कारोबारियों में से एक बन गया है और वह गौतम अडानी है।
आगे उन्होंने कहा था कि किसी भी विकास का आधार बुनियादी ढांचा होता है और अडानी की क्षेत्र में बड़ी उपस्थिति है उनका योगदान केवल अडानी ग्रुप के लिए नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए हैं। हम उन लोगों को नहीं भूल सकते हैं जो देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।
बारामती, पुणे शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर है। इसे पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। पवार फैमिली के कई सदस्य से लोकसभा और विधानसभा में चुने जाते हैं। मौजूदा समय में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बारामती से विधायक हैं जबकि सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा से सांसद है। खुद शरद पवार भी बारामती से विधायक और सांसद रह चुके हैं।