अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी का आज 60 वां जन्मदिन है। इस मौके पर गौतम अडानी परिवार की ओर से 60 हजार करोड रुपए दान में देने का निर्णय लिया गया है। अडानी परिवार की ओर से दान की गई इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में किया जाएगा।
गौतम अडानी ने कहा कि इस साल मेरे पिताजी शांतिलाल अडानी की 100 वीं जयंती होने के साथ इस साल मेरा 60 जन्मदिन दिन भी है। देशभर में हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए योगदान करने का मौका मिला यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।
दान के लिए दी गई राशि उनकी संपत्ति का महज 9 फीसदी है।बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 7.16 लाख करोड़ रुपए है । इससे पहले भी गौतम अडानी का नाम देश के सबसे बड़े दानदाताओं में गिना जाता रहा है पिछले साल में देश में सबसे अधिक दान करने वालों की सूची में आठवें नंबर पर थे। उनसे पहले इस लिस्ट में अजीम प्रेमजी, शिव नादर, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, नंदन नीलेकणी का नाम शामिल था।
अडानी परिवार की ओर से किए गए दान को लेकर विप्रो के संस्थापक और चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा, “गौतम अडानी और उनके परिवार की सामाजिक परोपकार को लेकर प्रतिबद्धता एक उदाहरण स्थापित करती है। हम सभी महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप ऑफ वेल्थ के सिद्धांतों को अपनाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए हमें जीवन के आखिरी वर्षों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।”
शून्य से शुरू किया सफर: गौतम अडानी भारत के उन चुनिंदा बड़े कारोबारियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। आज उनका कारोबार पोर्ट, एयरपोर्ट, रियल एस्टेट, माइनिंग, हॉस्पिटल, सीमेंट, कोल, पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर में फैला हुआ है। मौजूदा समय में गौतम अडानी की 7 से ज्यादा कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जिसका कुल बाजार मूल्य करीब 17 लाख करोड़ रुपए है।