एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति गौतम अडानी और रिलायंस डंडस्‍ट्रीज के मालिक अरबपति मुकेश अंबानी एक बार फिर आमने- सामने हैं। कर्ज में डूबे फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को खरीदने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के अलावा 13 अन्‍य इसे खरीदने के लिए दांव लगाने के लिए तैयार हैं।

अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और फ्लेमिंगो ग्रुप, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ-साथ 13 अन्य फर्मों के बीच एक संयुक्त उद्यम ने फ्यूचर रिटेल के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जमा किए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी समूह ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है।

रिलायंस ने डील को किया था मना

फ्यूचर ग्रुप की फ्लैगशिप रिटेल यूनिट फ्यूचर रिटेल के लिए EOI जमा करने की समय सीमा इस महीने की शुरुआत में समाप्त हो गई, जो कभी देश की दूसरी सबसे बड़ी रिटेलर थी। बाद में इसे बैंकों की ओर से इसपर दिवाल‍ियापन की कार्यवाही की गई, क्‍योंकि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपनी संपत्ति की 3.4 अरब डॉलर के डील को मना कर दिया।

कौन-कौन सी कंपनि‍यां रेस में

अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज ने फ्यूचर पर रिलायंस के साथ डील कर कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। वहीं ईओआई आवेदन जमा करने वाली अन्‍य संस्‍थाओं में शालीमार कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नवला स्‍टील एंड पावर, यूनाइटेड बायोटेक, डब्ल्यूएचस्मिथ ट्रैवल, कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स शामिल हैं।

20 नवंबर को जारी होगी बोली लगाने वालों की आखिरी लिस्‍ट

गौरतलब है कि अगस्त में कुल 33 कर्जदाताओं ने लगभग 210.6 बिलियन रुपये (2.59 बिलियन डॉलर) के कर्ज दावे प्रस्तुत किए थे। प्रमुख उधारदाताओं में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। वहीं ईओआई जमा करने के लिए 20 अक्टूबर अंतिम डेट तय किया गया था। अब ईओआई जमा करने वाली संस्थाओं की अंतिम सूची 20 नवंबर को जारी की जाएगी और 15 दिसंबर को ऑफर पेश करने के लिए कहा जाएगा।