गौतम अडानी समूह की कंपनी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने सॉफ्टबैंक समूह (एसबीजी) और सुनील मित्तल की भारती समूह से एक अहम डील की है। इसके तहत कंपनी एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण करेगी।

इससे अडानी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में 4,954 मेगावॉट की क्षमता जुड़ जाएगी। ये डील 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,500 करोड़ रुपये) की है। इसे भारतीय रेन्युअबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़ा अधिग्रहण माना जा रहा है। इसके पहले साल 2016 में टाटा पावर की वेलस्पन एनर्जी के साथ हुई करीब 10 हजार करोड़ की डील सबसे बड़ी थी।

अडानी ग्रीन के पोर्टफोलियो में ये शामिल: कंपनी के पोर्टफोलियो में 84 प्रतिशत सौर क्षमता (4,180 मेगावाट), नौ प्रतिशत पवन-सौर हाइब्रिड क्षमता (450 मेगावाट) और सात प्रतिशत पवन क्षमता (324 मेगावाट) के साथ ही बड़े पैमाने पर अन्य परिसंपत्तियां शामिल हैं। पोर्टफोलियो में 1,400 मेगावाट सौर ऊर्जा चालू है, और 3,554 मेगावाट की परियोजना निर्माणाधीन हैं। सभी प्रोजेक्ट्स के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई), एनटीपीसी और एनएचपीसी के साथ 25 साल के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) किए गए हैं।

क्या कहा बयान में: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण जनवरी 2020 में हमारे द्वारा घोषित दृष्टिकोण की दिशा में एक और कदम है। हमने 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनी बनने और उसके बाद 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी बनने की योजना बनाई है।’’

उन्होंने आगे कहा , ‘‘हम जो मंच तैयार कर रहे हैं, वह कई अन्य वैश्विक उद्योगों को आकर्षित करेगा, जो अपने कार्बन उत्सर्जन को तेजी से कम करने की तलाश में हैं।’’इसके अलावा भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि अडानी समूह का हरित ऊर्जा क्षेत्र में बेहतरीन रिकॉर्ड है, जिससे एसबी एनर्जी के कामकाज को और गति मिलेगी। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)

किसकी कितनी दौलत: अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में शुमार हैं तो वहीं सुनील मित्तल की बात करें तो संपत्ति 9.05 बिलियन डॉलर है। वहीं, मित्तल की रैंकिंग 291वीं है। गौतम अडानी दौलत के मामले में करीब 66 बिलियन डॉलर के साथ 14वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि सुनील मित्तल की कंपनी एयरटेल टेलीकॉम सेक्टर में सक्रिय है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)