UPI Payment New Rules: आज से अगस्त महीने की शुरूआत हो गई है। इस महीने शुरुआत के साथ कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें यूपीआई से क्रेडिट कार्ड तक के नियम शामिल है। इन नियमों में बदलाव का असर आम लोगों के जेब पर हो सकता है, आइए जानते हैं…
LPG के नियमों में बदलाव
आज से एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी दें कि कीमतों की हर महीने समीक्षा की जाती है और यदि अधिकारियों को जरूरी लगे तो उन्हें संशोधित किया जाता है।
ट्रंप टैरिफ का झटका! भारतीय बाजारों पर क्या होगा असर? जानें एक्सपर्ट का क्या है कहना
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
आज से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हो रहा है। आज से बैंक के कई सह-ब्रांडेड कार्डों पर उपलब्ध फ्री हवाई दुर्घटना बीमा कवर को बंद हो रहा है।
यूपीआई के नियमों में बदलाव
आज से यूपीआई यूजर्स 1 दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। नए नियमों के मुताबिक, यदि किसी के पास भी 1 से ज्यादा UPI ऐप है, तो यूजर प्रत्येक ऐप पर सिर्फ 50 बार अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।
ऑटो पे के नियमों में बदलाव
आज के समय में अधिकतर लोग वक्त को बचाने के लिए कुछ पेमेंट्स को ऑटो पे मोड पर रखते हैं। जैसे ही निर्धारित तिथि आती है, बैंक खाते से पेमेंट कट जाता है। लेकिन आज से इसमें भी बदलाव देखने को मिलेगा। नए नियमों के अनुसार, अब सुबह 10:00 बजे से पहले, दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच, और रात 9:30 बजे के बाद ही ऑटो पे मोड से पेमेंट प्रोसेस हो सकेगा।
आरबीआई करेगा MPC की बैठक
4-6 अगस्त तक RBI की MPC की बैठक हो सकती है। इस बैठक में रेपो दर में बदलावों पर चर्चा और घोषणा की जाएगी। इस बदलाव का सीधा असर आपके लोन की EMI और बचत खाते की ब्याज दर पर पड़ सकता है।