आज 16 जून (सोमवार) को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, मई महीने के दौरान थोक महंगाई दर में भी कमी आई है और यह 0.39% रही। मई महीने में थोक महंगाई दर माह-दर-माह आधार पर 0.85% से घटकर 0.39% पर आ चुकी है।

उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘…मुख्य तौर पर फूड प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिसिटी, अन्य मैनुफेक्चरिंग, केमिकल्स व केमिकल प्रोडक्ट्स, अन्य ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट और नॉन-फूड प्रोडक्ट के मैनुफेक्चरिंग आदि की कीमतों में तेजी इसकी मुख्य वजह रही।’

मई 2025 के महीने के लिए WPI में महीने दर महीने परिवर्तन अप्रैल 2025 की तुलना में (-) 0.06 प्रतिशत रहा।

सोना महंगा हुआ या सस्ता?

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी माह-दर-माह आंकड़ों से पता चला है कि प्राइमरी गुड्स इंडेक्स अप्रैल महीने के 184.4 से मई में 0.05 प्रतिशत घटकर 184.3 (Provisional) हो गया। मिनरल (-7.16%) और नॉन-फूड प्रोडक्ट (-0.63%) की कीमत में अप्रैल की तुलना में मई में कमी आई।

फूड प्रोडक्ट की कीमत (0.56%) अप्रैल की तुलना में मई में बढ़ी। फ्यूल और इलेक्ट्रिसिटी का इंडेक्स अप्रैल-महीने के 148.1 से मई में 0.95% घटकर 146.7 हो गया। मैनुफेक्चरिंग प्रोडक्ट का इंडेक्स मई में 144.9 (Provisional) पर अपरिवर्तित रहा।

कौन हैं लक्ष्मी अय्यर?

इसके अलावा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की रिलीज के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई मई में -1.56 प्रतिशत रही, जबकि अप्रैल में यह -0.86 प्रतिशत थी। प्राइमरी वस्तुओं की महंगाई दर पिछले महीने के -1.44 प्रतिशत से घटकर -2.02 प्रतिशत हो गई। ईंधन और बिजली की मंहगाई अप्रैल के -2.18 प्रतिशत की तुलना में मई में -2.27 प्रतिशत रही। और मैनुफेक्चरिंग प्रोडक्ट की महंगाई मई में 2.04 प्रतिशत रही।

अंडे, मांस और मछली की थोक कीमत में गिरावट

खाद्य प्रोडक्ट की कैटेगिरी में, सब्जियों की महंगाई मई में घटकर -21.62 प्रतिशत रह गई, जो अप्रैल में -18.26 प्रतिशत थी। मई महीने में दालों की महंगाई दर -10.41 प्रतिशत रही, जबकि गेहूं की महंगाई दर समीक्षाधीन महीने में 5.75 प्रतिशत रही। अंडे, मांस और मछली की महंगाई दर अप्रैल में -0.29 प्रतिशत से घटकर मई में -1.01 प्रतिशत रह गई। आलू और प्याज की महंगाई दर क्रमशः -29.42 प्रतिशत और -14.41 प्रतिशत रही।

मई में नॉन-फूड वस्तुओं की थोक महंगाई दर 1.53 प्रतिशत रही, जबकि अप्रैल में यह 1.40 प्रतिशत थी। मिनरल महंगाई दर अप्रैल में 9.69 प्रतिशत से बढ़कर मई में 0.44 प्रतिशत हो गई। कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की थोक महंगाई दर मई में -12.43 प्रतिशत रही, जबकि कच्चे पेट्रोलियम की थोक महंगाई दर -13.97 प्रतिशत रही।