वंदे भारत मेट्रो के शुरू होने से जुड़ी जानकारी पिछले कई दिनों से लगातार सामने आ रही है। Vande Bharat Express ट्रेन से इस कॉम्पैक्ट वर्जन को पंजाब के कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में पर्दा उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, देश की पहली वंदे मेट्रो का ट्रायल रन जुलाई 2024 में शुरू हो जाएगा।

समचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि वंदे मेट्रो के जरिए किफायती कीमत पर सुविधाजनक शटल जैसा अनुभव मुहैया कराने का है। यह ट्रेन इंटर-सिटी और इंट्रा-सिटी के बीच ट्रैवल की जरूरतों को पूरा करेगी।

Bank Holiday On May 7: आज निपटा लें जरूरी काम, इन शहरों में कल बंद रहेंगे बैंक, जानें कहां-कहां सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI की लिस्ट

इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जुलाई 2024 में होने वाले ट्रायल रन के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं ताकि हम जल्दी से जल्दी लोगों को इसकी सर्विसेज ऑफर कर सकें।’

वंदे मेट्रो क्या है?

आपको बता दें कि वंदे मेट्रो, फिलहाल पटरियों पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ही कॉम्पैक्ट वर्जन है। इस ट्रेन को खासतौर पर हर दिन के सफर में लगने वाले समय को कम करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है। मेट्रो नेटवर्क 100-250 किलोमीटर की दूरी वाले करीब 124 शहरों को कनेक्ट करेगी।

JioCinema vs Netflix vs Prime vs Hotstar: कौन ऑफर कर रहा सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान?

अधिकारी ने बताया, ‘वंदे मेट्रो ट्रेनों में यूनीक कोच कॉन्फिगरेशन है, चार कोच एक यूनिट के तौर पर होंगे और एक मेट्रो ट्रेन में कम से कम 12 कोच होंगे।’ उन्होंने आगे बताया कि रेलवे शुरुआत में कम से कम 12 कोच के साथ वंदे मेट्रो की शुरुआत करेगी और रूट की डिमांड को देखते हुए कोच की संख्या 16 तक जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘इन ट्रेनों में कम समय हाई एक्सीलरेशन और डीक्लरेशन दिया गया है ताकि कम समय में ज्यादा स्टॉपेज कवर किए जा सकें।’