First Aastha Special Tain From Goa to Ayodhya: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घान के बाद देशभर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन को जा रहे हैं। सोमवार (12 फरवरी 2024) की शाम गोवा से यूपी के अयोध्या के लिए पहली स्पेशल आस्था ट्रेन (Special Aastha Train) को रवाना किया गया। इस ट्रेन में करीब 2000 रामभक्तों को अयोध्या ले जाया गया है।

नॉर्थ गोवा जिले के Thivim रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे और दूसरे सांसदों की उपस्थिति में अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। मुख्यमंत्री सावंत ने इस यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि पूरी गोवा कैबिनेट 15 फरवरी को रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर में होगी।

उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका है। और पूरे समाज के लिए यह मौका है कि वह पहली बार एक साथ रामलला के दर्शन कर सकें। मुख्यमंत्री सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोवा के लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म हुआ है।

देश में कई आस्था स्पेशल ट्रेनें रवाना

बता दें कि इससे पहले रविवार को रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत से अयोध्या के लिए पहली अयोध्या धाम स्पेशल टूरिस्ट आस्था ट्रेन (Ayodhya Dham Special Tourist Aastha Train) को रवाना किया। यह ट्रेन सूरत सेंट्रल रेलवे से्टेशन से चलाई गई।

इसके अलावा पंजाब के जालंधर से भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन शुक्रवार (9 फरवरी 2024) को रामभक्तों को लेकर अयोध्या रवाना हुई थी।

तिरुवनंतपुरम में कोचुवेली रेलवे स्टेशन से भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया।

Aastha trains में क्या-कुछ है खास?

बता दें कि इंडियन रेलवे देशभर के अलग-अलग शहरों से 200 से ज्यादा आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। इन ट्रेनों को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हेतु ऑपरेट किया जा रहा है। हर आस्था ट्रेन में 20 स्लीपर कोच हैं और करीब 1400 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही अयोध्या में हर दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इंडियन रेलवे की Aastha Special ट्रेन चलाने की पहल खासतौर पर राम भक्तों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।